What is Green Hydrogen Car : क्या है ग्रीन हाइड्रोजन कार? जिससे संसद पहुंचकर Nitin Gadkari ट्रोल हो गए
What is Green Hydrogen Car : केन्द्रीय मंत्री ने ग्रान हाइड्रोजन कार से संसद पहुंच कर कहा कि यह कार पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल है और इससे किसी तरह का प्रदूषण (Pollution) नहीं फैलता है.उन्होंने यह भी कहा कि यह कार भारत का भविष्य है. पेट्रोल और डीजल इंजन वाली कारों से काफी प्रदूषण फैलता है, लेकिन ग्रीन हाइड्रोजन कार से बिलकुल भी प्रदूषण नहीं फैलता है।
What is Green Hydrogen Car : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) बुधवार को ग्रीन हाइड्रोजन कार (Green Hydrogen Car) में सवार होकर संसद (Parliament) पहुंचे। इस दौरान स्वच्छ ईंधन पर चलनेवाली यह एडवांस्ड कार संसद भवन के बाहर लोगों के कौतूहल का केंद्र बनी रही. इस हाइड्रोजन कार को टोयोटा (Toyota) कंपनी ने अपने पायलट प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया है। इस कार में टोयोटा कंपनी ने एडवांस फ्यूल सेल लगाया गया है. यह एडवांस सेल ऑक्सीजन (Oxygen) और हाइड्रोजन (Hydrogen) के मिश्रण से बिजली पैदा करती है. इसी बिजली से कार चलती है. उत्सर्जन के रूप में इस कार से सिर्फ पानी (Water) ही बाहर निकलता है.
गडकरी बोले- यह कार भारत का फ्यूचर
केन्द्रीय मंत्री ने ग्रान हाइड्रोजन कार से संसद पहुंच कर कहा कि यह कार पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल है और इससे किसी तरह का प्रदूषण (Pollution) नहीं फैलता है.उन्होंने यह भी कहा कि यह कार भारत का भविष्य है. पेट्रोल (Petrol), डीजल (Diesel) और सीएनजी (CNG) ईंधन वाली कारों से काफी प्रदूषण फैलता है, लेकिन ग्रीन हाइड्रोजन कार से बिलकुल भी प्रदूषण नहीं फैलता है।
कैसे काम करती है ग्रीन हाइड्रोजन कार (How does green hydrogen car works)
टोयोटा कंपनी की ओर से बनायी गयी ग्रीन हाइड्रोजन कार को हाइड्रोजन बेस्ड फ्यूल सेल सिस्टम के साथ तैयार किया गया है। असल में यह भी एक इलेक्ट्रिक कार ही है जो हाइड्रोजन यूज करके चलने के लिए जरूरी इलेक्ट्रिसिटी तैयार करती है. इसके ईंधन टैंक से हाइड्रोजन की सप्लाई फ्यूल सेल स्टैक को की जाती है. यह कार हवा में मौजूद ऑक्सीजन खींचती है. फिर इन दोनों गैसों के रासायनिक प्रभाव से पानी (H2O) और बिजली तैयार होती है. बिजली का इस्तेमाल कार को चलाने में होता है जबकि पानी उत्सर्जित होकर बाहर आ जाता है।
कार का महिमामंडन कर निशाने पर आए मंत्रीजी
हालांकि ग्रीन हाइड्रोजन कार से संसद पहुंचकर उसका महिमामंडन करना कुछ लोगों को रास नहीं आया है। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इसे मंत्रीजी की नौटंकी करार देकर उनकी उल्टे इसकी खिंचाई ही शुरू कर दी है।
हाइड्रोजन कार सामान्य कारों से 5 गुना तक महंगी होती हैं, खरीद पायेगा हर व्यक्ति?
— 🇮🇳 Sushobhit Garg 🇮🇳 (@AgarwalJiSpeaks) March 30, 2022
गडकरी की तरह सबकर पास है इतना धन?
पेट्रोल महंगा हो, तो हाइड्रोजन कार का तमाशा दिखाने लगो, 8 साल से देश में तमाशे के सिवा कुछ हो ही नहीं रहा!
प्रधानमंत्री से लेकर पूरी बीजेपी तमाशे के सहारे चली रही है
शुशोभित गर्ग नाम के एक यूजर ने अपने ट्विटर हेंडल पर लिखा है कि हाइड्रोजन कार सामान्य कारों से 5 गुना तक महंगी होती हैं, खरीद पायेगा हर व्यक्ति? गडकरी की तरह सबके पास है इतना धन? पेट्रोल महंगा हो, तो हाइड्रोजन कार का तमाशा दिखाने लगो, 8 साल से देश में तमाशे के सिवा कुछ हो ही नहीं रहा!
लगता है पेट्रोल के दाम बढ़ने के विरोध में @nitin_gadkari जी हाइड्रोजन गाड़ी का सवारी किया. खुल कर अपनी पार्टी का विरोध नही कर सकते हैं तो इस तरह से कर सकते हैं
— Riyaz Ali Idrishi🇮🇳 (@RiyazAliIdrish1) March 30, 2022
रेयाज अली इदरशी नाम के यूजर ने ट्विटर पर लिखा है कि लगता है पेट्रोल के दाम बढ़ने के विरोध में नितिन गडकरी जी ने हाइड्रोजन गाड़ी का सवारी किया. खुल कर अपनी पार्टी का विरोध नही कर सकते हैं तो इस तरह से कर सकते हैं।