Who is Leena Nair? कौन हैं भारतीय मूल की लीना नायर? जिन्हें फ्रांस के Luxury Brand Chanel ने बनाया Global CEO

Who is Leena Nair? भारतीय मूल की लीना नायर को फ्रांस के लग्जरी ग्रुप शनैल ने अपना नया ग्लोबल चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त किया गया है.

Update: 2021-12-15 11:00 GMT

Who is Leena Nair? कौन हैं भारतीय मूल की लीना नायर? जिन्हें फ्रांस के Luxury Brand Chanel ने बनाया Global CEO

Who is Leena Nair? भारतीय मूल की लीना नायर को फ्रांस के लग्जरी ग्रुप शनैल ने अपना नया ग्लोबल चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त किया गया है. इससे पहले लीना नायर यूनिलीवर में चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर (CHRO) के तौर पर काम कर रही थीं. शनैल ने बताया कि लीना नायर जनवरी 2022 से कंपनी में शामिल होंगी. लीना नायर ने ट्वीट किया, 'मैं एक प्रतिष्ठित और प्रशंसित कंपनी शनैल का वैश्विक मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त होने पर सम्मानित और सम्मानित महसूस कर रही हूं.' नायर ने कहा कि वो शनैल के लिए बहुत प्रेरित हैं.

लीना नायर अब भारतीय मूल के व्यक्तियों के उस क्लब में जुड़ गई हैं जिसमें पहले से सुंदर पिचाई, सत्य नडेला और पराग अग्रवाल जैसे शख्सियत पहले से मौजूद हैं. दुनिया की बड़ी कंपनियों में भारतीयों का बोलबाला बढ़ रहा है. गूगल अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष सत्य नडेला और पराग अग्रवाल हैं जो अभी- अभी ट्विटर के सीईओ बने हैं. पिछले महीने ही नायर को फॉर्चून इंडिया ने मोस्ट पावरफुल वुमेन लिस्ट में शामिल किया था.

महाराष्ट्र के कोल्हापुर की रहने वाली लीना नायर की स्कूलिंग होली क्रॉस कॉन्वेंट स्कूल से हुई है. इसके बाद सांगली के वालचंद कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की. इसके बाद झारखंड के जमशेदपुर स्थित जेवियर्स स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (XLRI) से उन्होंने एमबीए की डिग्री ली. XLRI में लीना गोल्ड मेडलिस्ट भी रहीं.

यूनिलीवर में 1992 में शुरू किया था करियर

साल 2013 में नायर को एंग्लो-डच कंपनी के लंदन दफ्तर में लीडरशिप और ऑर्गेनाइजेशन डवलेपेंट का ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया था. इस कंपनी के बाद साल 2016 में उनका पड़ाव यूनीलीवर पहुंचा. वो यहां की पहली महिला और सबसे कम उम्र की सीएचआरओ बनीं.

नायर ने 30 साल पहले, 1992 में हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) में बतौर मैनेजमेंट ट्रेनी करियर की शुरुआत की थी. इस कंपनी में वो काम करते हुए 2016 में CHRO के पोस्ट तक पहुंचीं.

कौन हैं लीना नायर

लीना नायर महाराष्ट्र के कोल्हापुर से हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई कोल्हापुर के होली क्रॉस कॉन्वेंट स्कूल से हुई है. इसके बाद उन्होंने सांगली में वालचंद कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रॉनिक्स की पढ़ाई की. आगे के लिए वह जमशेदपुर चली गईं. यहां के जेवियर्स स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (XLRI) से एमबीए किया. वह एमबीए में गोल्ड मेडलिस्ट रहीं.

सबसे कम उम्र की CHRO बनीं

लीना नायर ने साल 1992 में यूनिलीवर ज्वाइन किया था. उन्होंने कंपनी में मैनेजमेंट ट्रेनी के तौर पर ज्वाइन किया था. वह 2016 में मुख्य मानव संसाधन अधिकारी के पद पर पहुंची थीं. वह यूनिलीवर की पहली महिला, पहली एशियाई और सबसे कम उम्र की CHRO बनी थीं.

Tags:    

Similar News