शराब के खिलाफ रामनगर में महिलाओं का हल्लाबोल, कहा भाजपा नेत्री की है दुकान इसलिए धामी सरकार घोषणा के बाद भी नहीं कर रही बंद

भाजपा शराब माफियाओं की पार्टी बन चुकी है, पैसा कमाने के लिए वह समूचे समाज को नशे की गर्त में धकेल रही है, अतः अब महिलाओं को भाजपा का दामन छोड़कर अपने अधिकारों के लिए आगे आना चाहिए...;

Update: 2025-04-13 07:42 GMT
शराब के खिलाफ रामनगर में महिलाओं का हल्लाबोल, कहा भाजपा नेत्री की है दुकान इसलिए धामी सरकार घोषणा के बाद भी नहीं कर रही बंद
  • whatsapp icon

Ramnagar news : रामनगर में महिला एकता मंच ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड में नई शराब की दुकानें खोले जाने पर रोक लगाने के आदेश को फर्जी करार देते हुए 'नशा रही इलाज दो' अभियान आगे बढ़ाने की घोषणा की है, जिसके तहत 15 अक्टूबर को मालधन क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा तथा 16 अप्रैल से मालधन नंबर 6 में खोली गई शराब की दुकान पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

महिला एकता मंच की संयोजक ललिता रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश के दो दिन बाद भी मालधन में शराब की दुकान खुली हुई है और शराब की बिक्री जारी है। उन्होंने भाजपा के महिला संगठन पर मानसिक दिवालिया होने का आरोप लगाते हुए कहा कि विगत 1 अप्रैल से महिलाएं दिन रात धरने पर बैठी हैं, भाजपा के महिला प्रकोष्ठ कभी भी उनके धरने पर का समर्थन करने नहीं गई, परंतु मुख्यमंत्री द्वारा शराब की दुकानें बंद करने की घोषणा पूरी हुए बगैर ही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर फोटो वायरल करने लगी।

Full View

कार्यक्रम में शामिल पुष्पा ने कहा कि मालधन के वार्ड नंबर 6 में जिस स्थान पर शराब की दुकान खोली गई है वह दुकान भाजपा की महिला नेत्री की है और यही कारण है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी शराब की दुकान बंद नहीं की गई है।

सरस्वती जोशी ने कहा कि भाजपा शराब माफियाओं की पार्टी बन चुकी है। पैसा कमाने के लिए वह समूचे समाज को नशे की गर्त में धकेल रही है। अतः अब महिलाओं को भाजपा का दामन छोड़कर अपने अधिकारों के लिए आगे आना चाहिए।

भगवती आर्य ने कहा कि मालधन की जनता अस्पताल में इलाज की बुनियादी सुविधाएं मांग रही है, परंतु बीजेपी सरकार अस्पताल में मानकों के अनुरूप बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की जगह है नशा परोस रही है। उन्होंने बताया कि मलधन की दुकान से वर्ष भर में 2 करोड रुपए की शराब बेचने का लक्ष्य रखा गया है जिसका मतलब है कि मालधन में प्रतिदिन 80 हजार रुपए की शराब बेचकर यहां की जनता की जेब पर डाका डाला जाएगा।

विनीता टम्टा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने यदि शराब की दुकान बंद करने का अपना वादा पूरा नहीं किया तो भाजपा के जनप्रतिनिधियों का महिलाएं विरोध करेंगी।

Tags:    

Similar News