Gorakhpur News: योगी बाबा मेरी शादी नहीं हो रही..नौकरी दे दो भले ही चपरासी बना लो, जनता दरबार में पहुंचा अनोखा मामला
महराज जी मुझे नौकरी दे दीजिए नौकरी नहीं होने के कारण शादी नहीं हो पा रही है। उसकी यह बात सुनते ही वहां मौजूद सभी फरियादी ठहाके लगाने लगे...
Gorakhpur News : गोरखपुर में तीन दिनों के दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का जनता दरबार रविवार को भी गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम में लगा। इस दौरान सीएम के सामने एक ऐसा अनोखा मामला आया जिसे सुन मुख्यमंत्री योगी भी अपनी हंसी रोक नहीं सके।
फरियाद करने पहुँचे व्यक्ति ने जब कहा कि महराज जी मुझे नौकरी दे दीजिए नौकरी नहीं होने के कारण शादी नहीं हो पा रही है। उसकी यह बात सुनते ही वहां मौजूद सभी फरियादी ठहाके लगाने लगे।
भटहट का रहने वाला सूरज नाम का फरियादी जनता दरबार में पहुंचा। वह कभी कभार मंदिर आता जाता रहता है। इस नाते मुख्यमंत्री उसे पहले से जानते हैं। उसको देख सीएम ने पूछा बताओ कैसे आना हुआ। फरियादी ने सीएम योगी के सामने हाथ जोड़कर कहा कि महाराज जी... मुझे चपरासी की नौकरी दे दीजिए।
सीएम योगी ने कहा कि तुम तो नेता हो तुम्हें चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांगना चाहिए। क्या करोगे नोकरी लेकर। तब उसने कहा कि महराज जी नौकरी नहीं होने की वजह से मेरी शादी नहीं हो पा रही है। शादी बहुत जरूरी है मेरे लिए। इस लिए मुझे नौकरी दे दीजिए। मैं इसकी वजह से बहुत परेशान रहता हूं।
फरियादी की बात सुनते ही जनता दर्शन में ठहाके लगने लगे। मुख्यमंत्री भी खूब हंसे। वहां मौजूद अधिकारी भी ठहाके लगाने लगे। थोड़ी देर के लिए जनता दरबार का माहौल ही बदल गया। हालांकि इसके बाद सीएम योगी ने फरियादी की समस्या से जुड़ी लिखित शिकायत हाथ में ली, और उसकी समस्या के निस्तारण का भी भरोसा दिलाया।
इतने लोगों की योगी ने सुनी फरियाद
गोरखनाथ मंदिर के हिंदु सेवाश्रम और यात्री निवास में लगे जनता दर्शन में अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर करीब 175 फरियादी पहुंचे। सीएम ने एक-एक कर सबकी समस्या सुनी और उन्हें जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया।