YouTube channel banned : देश विरोधी खबर चलाने का आरोप लगाकर 8 यू-ट्यूब चैनल बैन, पाकिस्तान का 1 चैनल भी सूची में शामिल

YouTube channel banned : भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप में मोदी सरकार ने पाकिस्तान के एक यू-ट्यूब चैनल सहित आठ चैनलों पर बैन लगाया।

Update: 2022-08-18 08:19 GMT

8 में से 7 चैनल भारतीय, व्यूवर्स 114 करोड़

सूचना और प्रसारण विभाग की ओर से बताया गया है कि केंद्र सरकार ने जिन यू-ट्यूब चैनलों पर बैन लगाया है उनके व्यूवर्स 114 करोड़ से अधिक हैं। इन चैनलों के 85.73 लाख सब्सक्राइबर्स है। सभी चैनल मोनेटाइज्ड कैटेगरी में शामिल हैं। इन चैनलों को सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 ( IT Act 2021 ) के तहत चिन्हित आठ चैनलों को ब्लॉक किया गया है। इनमें यू-ट्यूब चैनल भारतीय हैं। 

माहौल बिगाड़ने में जुटे थे ये चैनल

विभागीय बयान में कहा गया है कि प्रतिबंधित यू-ट्यूब चैनलों पर भारत सरकार द्वारा धार्मिक संरचनाओं को ध्वस्त करने, धार्मिक त्योहारों के उत्सव पर प्रतिबंध लगाने, भारत में धार्मिक युद्ध की घोषणा करने जैसे झूठे दावे करने के आरोप हैं। इन चैनलों पर प्रसारित सामग्री को सांप्रदायिक विद्वेष पैदा करने और देश में सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने वाला माना गया है। इनका इस्तेमाल भारतीय सशस्त्र बलों और जम्मू-कश्मीर जैसे विभिन्न विषयों पर फर्जी खबरें पोस्ट करने के लिए भी किया जाता था। इसके अलावा इन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेशी राज्यों के साथ भारत के मैत्रीपूर्ण संबंधों के लिहाज से खतरनाक पाया गया है। इनके कॉटेंट को पूरी तरह से गलत और संवेदनशील माना गया।

570 से ज्यादा यू-ट्यूब चैनल ब्लॉक

YouTube channel banned : सूचना प्रसारण मंत्रालय ( Information and broadcasting ministry ) ने 18 जुलाई को भी 78 यूट्यूब न्यूज चैनल और उनके सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक कर दिया था। आईटी एक्ट 2000 ( IT Act 2000) की धारा 69 के उल्लंघन के आरोप में यह कार्रवाई की गई थी। सरकार ने 2021 और 2022 के बीच अब तक 570 अधिक यू-ट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर चुकी है। 

ब्लॉक किये गये यूट्यूब चैनल, जिसमें एक पाकिस्तानी चैनल भी है शामिल

◘ लोकतंत्र टीवी (Loktantra TV) का यूट्यूब चैनल ब्लॉक किया गया है, जिस पर अब तक 23,72,27,331 व्यूज़ आ चुके थे, और उसके 12.90 लाख सब्सक्राइबर हैं।

◘ ब्लॉक किए गए यूएंडवी टीवी (U&V TV) के यूट्यूब चैनल पर अब तक 14,40,03,291 व्यूज़ आ चुके थे, और उसके सब्सक्राइबरों की तादाद 10.20 लाख थी।

◘ ए.एम रज़वी (AM Razvi) नामक यूट्यूब चैनल को भी ब्लॉक किया गया है. इसके सब्सक्राइबर 95,900 थे, और इस पर कुल 1,22,78,194 व्यूज़ आ चुके थे।

◘ गौरवशाली पवन मिथिलांचल (Gouravshali Pawan Mithilanchal) टाइटल वाले यूट्यूब चैनल को भी ब्लॉक किया गया है, जिसके सात लाख सब्सक्राइबर थे, और इस पर कुल 15,99,32,594 व्यूज़ आ चुके थे।

◘ ब्लॉक यूट्यूब चैनलों में सीटॉप5टीएच (SeeTop5TH) भी शामिल है, जिसके व्यूज़ 24,83,64,997 थे, और सब्सक्राइबरों की संख्या 33.50 लाख थी।

◘ सरकारी अपडेट (Sarkari Update) नामक चैनल को भी यूट्यूब पर ब्लॉक किया गया है. इसके 80,900 सब्सक्राइबर हैं। अब तक इस चैनल को 70,41,723 व्यूज़ हैं।

◘ सब कुछ देखो (Sab Kuch Dekho) भी ब्लॉक कर दिए गए यूट्यूब चैनलों में शामिल है. इस चैनल पर अब तक 32,86,03,227 व्यूज़ आ चुके हैं, और इसके कुल 19.40 लाख सब्सक्राइबर थे।

◘ पाकिस्तान से संचालित यूट्यूब चैनल न्यूज़ की दुनिया (News ki Dunya) को भी ब्लॉक किया गया है, जिसके सब्सक्राइबरों की तादाद 97,000 थी, और इस पर अब तक कुल 61,69,439 व्यूज़ आ चुके थे।

लोकतंत्र टीवी (Loktantra TV) के फेसबुक (Facebook) पेज को भी ब्लॉक किया गया है, जिसके 3,62,495 फॉलोअर थे।

Tags:    

Similar News