ZEE NEWS में मिले 28 कोरोना पॉजिटिव, क्या सुधीर चौधरी बताएंगे इसके लिए कौन जिम्मेदार

Update: 2020-05-18 14:53 GMT

सरकार से लेकर समाज तक हर कोई कहता रहा कि कोरोना महामारी की कोई जाति धर्म नहीं है लेकिन जी न्यूज जैसा मीडिया संस्थान इस त्रासदी के बीच भी सांप्रदायिक रंग देने से नहीं चूकता रहा...

जनज्वार ब्यूरो। कोरोना वायरस के मामले देश में दिन प्रतिदिन दोगुनी गति से बढ़ते जा रहे हैं। इसी क्रम में अब कोरोना वायरस का संक्रमण जी मीडिया के नोएडा दफ्तर तक पहुंच गया है। जी न्यूज के ऑफिस के 28 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी पुष्टि जी न्यूज के एडिटर इन चीफ सुधीर चौधरी ने अपने एक ट्वीट के जरिए की है।

सको लेकर सुधीर चौधरी ने एक बयान ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, ये कठिन समय है। मेरे 28 सहयोगियों का कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। शुक्र है, वे सभी ठीक हैं। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। आपके साथ आधिकारिक बयान साझा कर रहा हूं



'जी मीडिया' की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'वैश्विक महामारी अब ज़ी मीडिया के लिए एक व्यक्तिगत कहानी बन गई है। पिछले शुक्रवार को हमारे एक सहयोगी का कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया। एक जिम्मेदार संगठन के रुप में हमने उन सभी लोगों का सामूहिक टेस्ट शुरु किया जो उस व्यक्ति के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संपर्क में हो सकते थे।'

यान के मुताबिक, 'हमारी टीम में अबतक 28 का पॉजिटिव टेस्ट आया है है। सौभाग्य से उनमें से ज्यादातर संपर्क से हैं और उन्हें किसी भी तरह की असुविधा की शिकायत नहीं है। हमारा मानना ​​है कि यह शीघ्र निदान और समय से पहले सक्रिय हस्तक्षेप के कारण है।'

'सभी सरकारी और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ कॉर्डिनेशन से हम चक्र को तोड़ने और संक्रमण को रोकने के लिए बेस्ट प्रैक्टिस कर रहे हैं। सभी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल और आधिकारिक दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा है। हमारे कार्यालय, न्यूज़ रूम और स्टूडियो को सैनिटाइजेशन के लिए सील कर दिया गया है। ज़ी न्यूज़ टीम को फिलहाल और वैकल्पिक सुविधा में स्थानांतरित कर दिया गया है।'

Tags:    

Similar News