ऐशगाह और शिकार का सॉफ्ट टारगेट बन चुका है उत्तराखण्ड का रामनगर

Update: 2018-08-05 14:18 GMT

होटल-रिजोर्टों का कुकुरमुत्ते की तरह उगना रामनगर में बदस्तूर जारी, रामनगर एक ऐसी घाटी बन गया, जहां हर तरफ बड़े बड़े रिजोर्ट ही आते हैं नजर, 200 के आसपास रिसोर्ट बनने से कोसी रीवर कॉरिडोर पूरी तरह हो चुका है बंद...

रामनगर से सलीम मलिक की रिपोर्ट

उत्तराखण्ड के रामनगर में आजकल कार्बेट पार्क में संचालित हो रही पर्यटन गतिविधियों को लेकर चर्चाओं का दौर गर्म है। पर्यटन कारोबारी हाईकोर्ट के पार्क में गतिविधि पर होते निर्णयों को पार्क में पर्यटन को लेकर एक बडा ब्रेक लगना तय मान रहे हैं। उधर साथ ही पर्यटन गतिविधियों को लेकर हाईकोर्ट के निर्णयों के खिलाफ भी दबी जुबान में आक्रोश जता रहे हैं।

लेकिन इन सबके बीच अक्सर 80-90 के दशक का वह रामनगर याद आता है, जब रामनगर में कार्बेट पार्क को लेकर धीरे-धीरे पर्यटन व्यवसाय का विस्तार होना शुरू हुआ था। पर्यटन तब रामनगर के कारोबारों की श्रेणी में नहीं गिना जाता था। उस समय रामनगर एक मंडी के रूप में प्रसिद्व था, एक ऐसी मंडी जिसका नाम पूरे देश में मशहूर था।

यहां से पहाड़ों के उत्पाद मैदान, मैदान के उत्पाद पहाडों को भेजे जाते थे। इस मंडी का विस्तार गढ़वाल से लेकर कुमांऊ के सुदूर पर्वतीय अंचलों से लेकर देश के दूरदराज के कोनों तक था। इसके साथ ही रामनगर में लकड़ी का बड़ा कारोबार हुआ करता था, जिसकी निशानी में आज भी इलाके में कई प्लाईबोर्ड फैक्ट्रियां नजर आती हैं, लेकिन अब वह कारोबार किसी भी मंडी में नजर नहीं आता।

संबंधित खबर : सरकार ने अदालत को बताया जिम कार्बेट पार्क क्षेत्र में 44 रिसोर्ट और होटल वालों का अतिक्रमण

इसके बाद रामनगर में उद्योग घाटी स्थापित होने की शुरुआत हुई। इसको मोहान, कानिया, छोई, आईडीपीएल, हल्दुआ, चिल्किया जैसे स्थानों पर स्थापित किया गया। लेकिन कुछ वक्त की मार रही कुछ सरकारों का नक्कारापन तो कुछ वन कानूनों की अड़चनें रामनगर एक उद्योग घाटी नहीं बन सका।

खैर, रामनगर में 90 के दशक के अंत में कार्बेट पार्क में वन्यजीवन दर्शन की ओट में धीरे-धीरे पर्यटन एक व्यवसाय बनने लगा। ग्रामीणों की जमीनों की खरीद-फरोख्त शुरू हुई। रिजोर्टों का बनना शुरू हुआ। जमीनों का कारोबार उछाल मारने लगा। रिजोर्टों के साथ ही वन्यजीव प्रेमियों के साथ साथ सैर सपाटे की चाह रखने वाले पर्यटकों की आवक शुरू हुई। सरकार को भी यह मुफीद कारोबार लगा।

सरकार को लगा कि पर्यटक आएंगे तो कारोबार बढ़ेगा, राजस्व आएगा, और शायद कुछ बैकडोर मनी भी। अब कार्बेट एक संवेदनशील वन क्षेत्र और संरक्षित बाघ अभ्यारण्य या नेशनल पार्क से ज्यादा पर्यटन और बड़ी शादियों (डेस्टिनेशन वेडिंग्स) के लिए प्रसिद्ध हो गया। इसी बीच खबर आई की रामनगर के कार्बेट पार्क में हाथियों का अंधाधुंध शिकार हो रहा है। इसे नेशनल मीडिया ने भी कवर किया और नाम दिया एलीफैंट पोचिंग का।

रामनगर का कार्बेट पार्क अब वन्य जीवों के शिकार के लिए भी चर्चाओं में आना शुरू हो गया। होटल-रिजोर्टों का कुकुरमुत्ते की तरह उगना रामनगर में बदस्तूर जारी हो चुका था। गाँव सीमित होते रहे रिसोर्ट्स अवैज्ञानिक तरीके से पनपते रहे। रामनगर एक ऐसी घाटी बन गया, जहां हर तरफ बड़े बड़े रिजोर्ट ही नजर आते हैं। यह खेल तब से अब तक बदस्तूर जारी है।

अब शुरू हुआ जमीनें कब्जाने का खेल, क्या सरकारी, क्या वन भूमि, क्या नदी घाटी सब प्रभावशाली मालिकों के रिजोर्टों की गिरफ्त में थे। सरकारें आंख मूंदे बैठी थीं। जमीनों के माफिया हावी थे। रिजोर्टों का वर्चस्व इतना था कि जिन वन्यजीवों को लेकर पार्क स्थापित किया गया था, अब वही वन्यजीव पानी पीने कोसी नदी में नहीं जा सकते थे।

संबंधित खबर :जिम कार्बेट के होटल मजदूर आंदोलन की राह पर

सटे हुए 200 के आसपास रिसोर्ट बनने से कोसी रीवर कॉरिडोर पूरी तरह बंद हो चुका है। वन कानून बनाए गए, लेकिन इतने सख्त कि पार्क से सटे इलाकों के मूल ग्रामीण अब जलौनी लकडी लेने और चारे के लिए जंगल नहीं जा सकते थे। रिसोर्ट्स स्वामियों को वन विभाग और पार्क प्रशासन प्रकृति से हर ज्यादती की मौन इजाजत देता रहा।

मानव वन्यजीव टकराव बढने लगा तो स्थानीय लोग वन्यजीवों के हमले के शिकार बनने लगे। इसी बीच तमाम देश-विदेश में पकडे गए वन्यजीव तस्करों ने यह स्वीकारा की कार्बेट में वन्यजीवों का शिकार करना बेहद सरल है। मतलब साफ था कार्बेट पार्क अब एक ऐशगाह था, जो सबसे साफ्ट टारगेट था चाहे वह शिकार के लिए या फिर अय्याशी का।

ऐसा लग रहा था कि राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण और केंद्र सरकार की गाइडलाइन और नियम कहीं धूल फांक रहे हैं। नदी किनारे बसे बड़े रिजोर्टों ने तो सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने की जहमत भी नहीं उठाई। मतलब साफ था कि सारा सीवर कोसी में, पीना रामनगर वालों की मजबूरी। अब स्थितियां बर्दाश्त के बाहर थीं।

रामनगर के उन गांवों की मूल संस्कृति विलुप्त हो चुकी थी, जहां आज रिजोर्टों का बड़ा कारोबार था। सरकारों के नक्कारेपन के चलते अब कोर्ट ही एकमात्र सहारा नजर आया। तर्क, वितर्क, कुतर्क सुनने के बाद और गूढ अध्ययन, समीक्षा के बाद ही कोई न्यायालय निर्णय देता है।

स्थिति यह हो गई कि ग्राम सभा ढिकुली जहां सबसे ज्यादा रिसोर्ट स्थापित हैं और ग्रामीणों द्वारा बेची गयी जमीन पर स्थापित हैं, उसके अधिवक्ता ने ही कोर्ट को अनियंत्रित संख्या में पर्यटक वाहन चलने और ग्रामीण जीवन तबाह होने की बात बताई और हस्तक्षेप की गुहार लगाई।

लेकिन अतीत के पन्नों में जाएं तो लगता है कि यह वह कार्बेट तो कम से कम नहीं हो सकता जिसका सपना कभी मशहूर आदमखोर शिकारी एडवर्ड जिम कार्बेट और संरक्षणकर्ताओं ने देखा होगा। इसके साथ ही एक ऐसे अनियंत्रित और व्यवसाय के नाम पर प्रकृति को कुचलने पर आमादा पर्यटन के नाम पर रामनगर शहर की ऐतिहासिक विरासत को कहीं गुमनाम शहर बनने के बारे में शायद रामनगर शहर बसाने वाले एच. हेनरी रैम्जे ने भी नहीं सोचा होगा।

Tags:    

Similar News