केजरीवाल पर भड़के ओवैसी, कहा- एक CM को व्हाट्स एप मैसेज के लिए मसाला नहीं बनाना चाहिए

Update: 2020-05-01 05:04 GMT

दरअसल एक मीडिया रिपोर्ट में केजरीवाल के उस दावे पर सवाल उठाए गए हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि जहांगीरपुरी में एक ही परिवार के 26 लोगों को कोरोना हुआ है...

जनज्वार: AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. ओवैसी ने कहा है कि एक मुख्यमंत्री को व्हाट्स एप मैसेज के लिए कंटेट नहीं बनाना चाहिए.

दरअसल ओवैसी ने शुक्रवार सुबह एक ट्वीट किया. उन्होंने एक वेबसाइट की खबर शेयर करते हुए कहा, अस्पतालों ने लक्षणों के बावजूद अजिमन बीबी का टेस्ट नहीं किया और 'अंतिम संस्कार' के बाद ही यह पता चल सका कि वह कोरोना पॉजिटिव थीं. मुख्यमंत्री अपने सरकार की इन कमियों को कैसे छुपाएंगे? उन्होंने अपनी कल्पना से एक "26 सदस्यीय कुनबा" बनाया और इसके लिए उन्हें दोषी ठहराया। एक मुख्यमंत्री को व्हाट्सएप फॉरवर्ड करने के लिए मसाला नहीं बनाना चाहिए.'



?s=20

दरअसल ओवैसी ने इस ट्वीट के लिए आल्ट न्यूज की खबर को भी रिट्वीट किया था. आल्ट न्यूज ने अपनी खबर में अरविंद केजरीवाल के उस दावे को गलत बताया गया है जिसमें उन्होंने कहा था कि जहांगीरपुरी में एक ही परिवार के 26 लोगों को कोरोना हुआ है.

बता दें 18 अप्रैल को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि जहांगीरपुरी में एक ही परिवार के 26 लोगों को कोरोना हुआ है. केजरीवाल ने कहा था, 'कल, जहांगीरपुरी में एक कंटेनमेंट ज़ोन है, वहां पर एक ही कुनबे के 26 लोगों को कोरोना मिला है कल. एक ही परिवार के. वो 26 लोग मतलब पास-पास उनके कई सारे मकान थे, तो वे एकदूसरे के घर जा रहे थे इस कंटेन्मेंट के बावजूद।'

Tags:    

Similar News