अब इस प्रसिद्ध गायिका ने कहा अनु मलिक ने किया था उनका यौन शोषण

Update: 2018-10-22 14:24 GMT

अनु मलिक पर लगे सभी यौन शोषण के आरोपों को प्रसिद्ध गायिका अलीशा चिनॉय ने ठहराया सही, कहा 28 साल पहले अनु मलिक ने किया था उनका यौन शोषण

जनज्वार। #Metoo कैंपेन के बाद एक के बाद एक चेहरे बेनकाब हो रहे हैं। इसी के तहत निशाने पर आए ख्यात गायक और संगीतकार अनु मलिक की मुसीबतें भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।

अब तक उन पर दो प्रसिद्ध गायिकाओं समेत दो अन्य महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। अब इस कड़ी में ख्यात गायिका अलीशा चिनॉय ने ताल ठोककर उन आरोपों को सही ठहरा दिया है कि 28 साल पहले अनु मलिक उनका भी यौन शोषण कर चुके हैं। अलीशा ने आगे कहा, 'इस हैवान ने तो अपनों को भी नहीं बख्शा। जिस श्वेता पंडित के साथ उसने ये हरकतें की, वह म्यूजिक डायरेक्टर जतिन-ललित की भतीजी है। मलिक की दो बेटियां हैं और इतने सालों में वह अपनी बेटियों की उम्र की लड़कियों पर बुरी नजर रखता था। कइयों को तो अपने घर में ही शिकार बनाया।'

इससे पहले गायिका सोना महापात्रा और श्वेता पंडित ने अनु मलिक पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। सोनी टीवी के प्रसिद्ध रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 10' में जज की भूमिका निभा रहे अनु मलिक को इससे हटाने की मांग भी लगातार उठ रही थीं, उन्हें इस शो से हटा दिया गया था।

हालांकि शो से हटने का कारण अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर अनु मलिक ने यह कहते हुए दिया है कि 'मैं, अनु मलिक, ने इंडियन आइडल से ब्रेक लेने का फैसला किया है क्योंकि मैं अपने काम पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहा। चैनल भी इस पर राजी है। शुक्रिया।’

गौरतलब है कि अलीशा चिनॉय बॉलीवुड का नामी चेहरा हैं। वे अनु मलिक के साथ साल 1990 में कई हिट गाने दे चुकी हैं। अलीशा के सोशल मीडिया बयान के बाद अनु मलिक की मुश्किलें बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। डेक्कन क्रॉनिकल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक अलीशा ने कहा है, 'इन महिलाओं ने अनु मलिक पर जो भी बातें कही हैं उसका एक एक शब्द एकदम सही है। मैं उन सभी महिलाओं के साथ हूं जो अनु के खिलाफ सामने आई हैं।'

अलीशा चिनॉय की 'मेड इन इंडिया' एलबम सुपरहिट हुई थी और इस एलबम के दौरान ही अलीशा ने अनु मलिक के ऊपर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। कोर्ट भी इस मसले पर अलीशा के समर्थन में फैसला दे चुका है। बकौल अलीशा इस घटना के बाद वह काफी मानसिक तनाव से गुजर चुकी हैं। इसके बाद अलीशा ने अनु मलिक के साथ कई साल तक काम नहीं किया। मगर साल 2002 में आई फिल्म 'इश्क-विश्क' में इन दोनों ने एक बार फिर से साथ काम किया।

1995 में जब 'मेड इन इंडिया' एलबम रिलीज हुई थी तब अलीशा ने अनु पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का केस भी दर्ज किया गया था, जिसके एवज में उन्होंने अनु मलिक से 26.60 लाख रुपयों की मांग हर्जाने के तौर पर की थी। मगर अनु मलिक ने अपने ऊपर लगे सभी यौन शोषण के आरोपों को झूठा बताते हुए उल्टा अलीशा पर ही 2 करोड़ रुपयों का मानहानि का केस दर्ज किया था।

वहीं अनु मलिक पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए सिंगर श्वेता पंडित ने अपने साथ हुई घटना को साझा करते हुए कहती हैं, 'अनु मलिक ने मेरी आवाज परखने के लिए कुछ लाइन गाने को कहा और मैंने इतना अच्छा गाया कि उन्होंने कहा, 'मैं तुम्हें सुनिधि और शान के साथ ये गाना दूंगा, मगर पहले मुझे एक किस दो। फिर वो मुस्कुराया। मैं इसे सबसे भयानक मुस्कुराहट के तौर पर याद करती हूं। मैं सन्न रह गई और चेहरा पीला पड़ गया। मैं तब सिर्फ 15 साल की थी और स्कूल में पढ़ती थी। उन्हें मैं अनु अंकल कहती थी। ऐसा तब था जब अनु मलिक मेरे परिवार को बहुत समय से जानते थे और मेरे पिता को भाई मानते थे।'

अनु मलिक पर अब तक चार महिलाएं यौन शोषण का आरोप लगा चुकी हैं। इनमें सिंगर श्वेता पंडित, सोना महापात्रा और दो अनाम पीड़िताएं शामिल हैं। सोना महापात्रा ने जहां अनु मलिक पर उनके लिए गलत भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था वहीं श्वेता पंडित का आरोप था कि म्यूजिक कंपोजर ने उनसे काम देने के बदले किस की मांग की थी। श्वेता ने ट्विटर पर पोस्ट की गई अपनी कहानी में बताया कि उनके साथ जब यह सब हुआ तब वह सिर्फ 15 साल की थीं। हालांकि, अनु मलिक ने इन सभी आरोपों को नकारा है।

Tags:    

Similar News