फेक फोटो शेयर करने पर बीजेपी नेता नूपुर शर्मा पर एफआईआर

Update: 2017-07-11 00:00 GMT

दिल्ली । कल ही जनज्वार ने नूपुर शर्मा द्वारा बंगाल में दंगो की फेक फ़ोटो डालने की खबर प्रकाशित की थी।

हमने बताया था कि कैसे नूपुर शर्मा ने दंगा भड़काने के लिए गुजरात दंगों की फ़ोटो अपने ट्विटर हैंडल पर डाली थी।

इंडिया टुडे ने रिपोर्ट किआ है कि फेक फ़ोटो डालने पर पश्चमी बंगाल में दो जगहों पर एफआईआर दर्ज हुई है।

एक जगह पर तृणमूल कांग्रेस के समर्थक ने नूपुर के खिलाफ केस दर्ज कराया है।साउथ कोलकाता के रंजन्त पार्क में नूपुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है, जबकि दूसरी एफआईआर गरियाघट पुलिस स्टेशन में केस दर्ज की गयी है।

कल नूपुर शर्मा ने न्यूयॉर्क टाइम्स में आई गुजरात दंगों की तस्वीर को बंगाल के दंगों की तस्वीर बताकर शेयर किया था, जिसके बाद कई पत्रकारों ने उनकी खिंचाई भी की थी।

संबंधित खबर : गुजरात दंगे की फ़ोटो लगा बंगाल में दंगा भड़काने की कोशिश में धरी गयी भाजपा नेता

Similar News