पूर्व आईजी बोले ज़हरीली शराब से मौतों के लिए योगी सरकार की शराब नीति ज़िम्मेदार

Update: 2019-02-10 13:29 GMT

योगी राज में गोरक्षकों द्वारा पशु व्यापारी की हत्या को रिहाई मंच ने बताया सांप्रदायिक ध्रुवीकरण

योगी सरकार हर मृतक के परिवार को कम से कम दस लाख का मुआवजा दे। इसके साथ ही शराब के ठेकों की नीलामी में व्यापक भ्रष्टाचार को रोके

एसआर दारापुरी, पूर्व आईजी एवं संयोजक जन मंच

लखनऊ। ज़हरीली शराब से मौतों के लिए राज्य की योगी सरकार की शराब नीति ज़िम्मेदार है। वर्तमान शराब नीति में तरफ सरकार शराब के ठेके उच्चतम बोली पर चढ़ाती है, जिसे शराब माफिया सिंडिकेट बना कर हथिया लेती है। इसमें व्यापक भ्रष्टाचार होता है जिसके लाभार्थी अधिकारी और एक्साईज विभाग के मंत्रिगण होते हैं।

ठेका हथियाने के बाद शराब माफिया शराब को न केवल मनमाने दामों पर बेचते हैं बल्कि अधिकारियों की मिलीभगत से कच्ची शराब की बिक्री भी करते हैं, क्योंकि उन्होंने ठेका लेने में दी गयी धनराशि की वसूली करनी होती है। इसका नतीजा यह होता है कि ठेके की शराब बहुत महँगी पड़ती है जिससे बचने के लिए गरीब लोग अवैध शराब बेचने वालों की शरण में जाते हैं और कई बार ज़हरीली शराब का शिकार हो जाते हैं।

योगी सरकार द्वारा शराब पर गाय-सेस लगा देने से शराब और भी महंगी हो गयी है। इसके विपरीत यदि शराब के ठेके सस्ते दिए जाएँ और उसमें भ्रष्टाचार न हो तो ठेकों पर सस्ती/सुरक्षित शराब उपलब्ध हो सकती है, जिसका सेवन गरीब लोग आराम से कर सकते हैं। अब अगर ठेकों की शराब अधिक महंगी होने के कारण गरीब लोग कच्ची ज़हरीली शराब से मरते हैं, इसके लिए वे नहीं बल्कि सरकार की शराब नीति ज़िम्मेदार है जिसके लिए इस नीति के शिकार लोगों को उचित मुआवजा देने की जिम्मेदारी भी सरकार की ही है। इसके साथ ही सरकार को मद्यनिषेध विभाग को तुरंत बंद करके उस पर किये जा रहे व्यर्थ खर्च को भी बंद करना चाहिए।

हाल में योगी सरकार द्वारा ज़हरीली शराब से मरे गरीब लोगों के परिवारों को 2 लाख के मुआवजे की घोषणा पूर्णतया अपर्याप्त एवं अन्यायकारी है, क्योंकि सरकार दंगों या विभिन्न घटनाओं में मरने वाले लोगों के लिए तो 20 लाख/10 लाख मुआवजे की घोषणा करती है परन्तु एक गरीब की जान की कीमत केवल 2 लाख लगती है, जो कि शर्मनाक है।

जन मंच मांग करता है कि योगी सरकार हर मृतक के परिवार को कम से कम दस लाख का मुआवजा दे। इसके साथ ही शराब के ठेकों की नीलामी में व्यापक भ्रष्टाचार को रोके और आम लोगों को सस्ती और सुरक्षित शराब आसानी से उपलब्ध कराने की व्यवस्था करे।

Tags:    

Similar News