झारखंड: लॉकडाउन के बीच 'हिंदू फल दुकान' के बैनर लगाकर बेचे जा रहे फल, पुलिस ने थमाया नोटिस
फल विक्रेताओं ने अपने स्टालों के सामने लगाए हुए बैनरों में लिखा था - 'विश्व हिंदू परिषद की अनुमोदित हिंदू फल दुकान।', जमशेदपुर पुलिस ने नोटिस भेजा...
जनज्वार ब्यूरो। झारखंड के जमशेदपुर में कुछ फल विक्रेताओं ने शनिवार 25 अप्रैल को अपने स्टॉलों पर 'हिंदू फल दुकान' के बैनर लगाए जिसके बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी तस्वीरों को पुलिस को टैग करना शुरु कर दिया।
इसको देखते हुए जमशेदपुर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए तुरंत जवाब दिया कि बैनर हटा दिए गए हैं और संबंधित फल विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। फल विक्रेताओं ने अपने स्टालों के सामने बैनर लगाए थे जिनमें लिखा था - 'विश्व हिंदू परिषद की अनुमोदित हिंदू फल दुकान।'
संबंधित खबर : लॉकडाउन- भूख और बीमारी से जूझ रहे रांची के परवेज की अहमदाबाद में मौत
भगवान शिव और भगवान राम की तस्वीरों को भी दुकानों में लगाया गया था, जबकि बैनर में उनके नाम और संपर्क नंबर दिख रहे थे। लेकिन बाद में रविवार को जमशेदपुर पुलिस को आंशिक होने और 'झटका' मीट शॉप और 'मुस्लिम' होटल जैसे बैनरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के कारण ट्रोल किया गया।
'द इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक, 'एसएसपी ने कहा कि इस समय जब देश में आपदा प्रबंधन अधिनियम - 2005 लागू किया गया है और दुकान या व्यावसायिक प्रतिष्ठान केवल स्थानीय प्रशासन के आदेश से खोले जा रहे हैं, दुकानों में ऐसे बैनर लगाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है क्योंकि इससे विभाजन हो सकता है। धर्म के आधार पर समाज और उनके बीच दुश्मनी पैदा हो सकती है।'
उन्होंने आगे कहा, 'प्रथम दृष्टया यह एक साजिश है जिसे धर्म के आधार पर समाज को विभाजित करने के इरादे से रचा गया है, इसलिए संबंधित पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी ने बैनर हटाने का आदेश दिया है और उन्हें अधिनियम को फिर से नहीं दोहराने के लिए नोटिस दिया है या सख्त कार्रवाई की जाएगी।
संबंधित खबर : कोरोना के कहर के बीच राशन वितरण में भ्रष्टाचार का बोलबाला, प्रशासनिक लूट में उलझ कर रह गए हैं ग्रामीण
इससे पहले फल विक्रेताओं में से एक (जिसने अपने स्टाल में बैनर भी लगाया था) ने दावा किया कि शनिवार की सुबह 11 बजे पुलिस आई थी। शुरू में वे गुस्से में थे और पूछताछ की थी कि उन्हें बैनर कहाँ से मिला और उन्हें किसने दिया। उन्होंने उनके खिलाफ मामला दर्ज करने और उन्हें सलाखों के पीछे भेजने की धमकी भी दी।
वहीं सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास ने पुलिस कार्रवाई की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि राज्य सरकार को तुष्टिकरण की राजनीति से बचना चाहिए और यदि फल विक्रेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाती है तो भाजपा सड़कों पर उतरेगी।