BREAKING : कोरोना वायरस से पंजाब पुलिस के एसीपी की मौत, सीएम अमरिंदर सिंह ने जताया दु:ख
कोरोना वायरस की चपेट में आने से पंजाब पुलिस के एसीपी अनिल कोहली की मौत, एक दिन पहले अपोलो अस्पताल में कराया गया था भर्ती...
जनज्वार। कोरोना वायरस के मामले भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं। इस महामारी ने हर किसी को अपनी जद में ले लिया है चाहे वह अमीर हो या गरीब। ताजा मामला पंजाब का सामने आया है जहां पंजाब पुलिस के एसीपी की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई है।
खबरों के मुताबिक एसीपी अनिल कोहली को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें लुधियाना के ही एसपीएस अस्पताल में प्लाज्मा थेरेपी दी जानी थी लेकिन उससे पहले ही उनकी मौत हो गई है।
Chief Minister
?ref_src=twsrc^tfw">April 18, 2020
रिपोर्टों के मुताबिक 52 वर्षीय एसीपी अनिल कोहली ने हाल ही में कोई बाहरी यात्रा नहीं की थी। इससे एक दिन पहले शुकक्रवार को ही पंजाब सरकार ने एक प्रेस नोट जारी करके कहा था कि अनिल कोहली पर प्लाज़्मा थैरेपी ट्राई की जाएगी। वो राज्य में प्लाज़्मा थैरेपी लेने वाले पहले मरीज़ होते। एसीपी कोहली के संपर्क में आए लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए हैं। इसमें उनके परिजन भी शामिल हैं।