बुलंदशहर में 2 साधुओं की हत्याः CM योगी ने संजय राउत से कहा- महाराष्ट्र संभाले, यूपी की चिंता न करें

Update: 2020-04-29 01:52 GMT

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के पगोना गांव स्थित एक शिव मंदिर के भीतर दो संतों की हत्या कर दी गई थी...

लखनऊ, जनज्वारः बुलंदशहर में साधुओं की हत्या पर राजनीति शुरू हो गई है. मंगलवार को शिवसेना नेता संजय राउत को जवाब देत हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वे महाराष्ट्र संभाले और यूपी की चिंता न करें.

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर किए गए ट्वीट में कहा गया, 'श्री संजय राउत जी, संतो की बर्बर हत्या पर चिंता करना राजनीति लगती है? उ.प्र. के मुख्यमंत्री जी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री जी को फोन किया क्योंकि पालघर के साधु निर्मोही अखाड़ा से संबंधित थे। सोचिये, राजनीति कौन कर रहा है?'

यह भी पढ़ें- UP में साधुओं की हत्या के बाद ठाकरे ने सीएम योगी को किया फोन, राउत ने भी पालघर से जोड़कर कसा तंज

एक अन्य ट्वीट में सीएमओ ने कहा,'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उ.प्र. में काननू का राज है। यहाँ कानून तोड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाता है। बुलन्दशहर की घटना में त्वरित कार्रवाई हुई और चंद घंटों के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया। महाराष्ट्र संभालें,यूपी की चिंता न करें।' '



?s=20

दरअसल संजय राउत ने मंगलवार को ट्वीट कर जानकारी दी, 'बुलंदशहर के मंदिर में दो साधु-संतों की हत्या मामले में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने योगी आदित्यनाथ से फोन पर चर्चा की। उन्होंने साधुओं की हत्या को लेकर चिंता व्यक्त की।' राउत ने यहा भी कहा कि उद्धव ठाकरे ने कहा है कि ऐसी अमानवीय घटना घटती है तब राजनीति न करके हमें एक साथ काम करते हुए अपराधियों को दंडित करवाना चाहिए।



?s=20

इसके अलावा मंगलवार सुबह भी राउत ने एक ट्वीट कर इस घटना को सांप्रदायिक रंग ने देने की अपील की थी. उन्होंने लिखा था, भयानक! बुलंदशहर, यूपी के एक मंदिर में दो साधुओं की हत्या, लेकिन मैं सभी से अपील करता हूं कि वे इसे सांप्रदायिक न बनाएं, जिस तरह से कुछ लोगों ने पालघर मामले में करने की कोशिश की।'

यह भी पढ़ें- पालघर के बाद अब बुलंदशहर में 2 साधुओं की निर्मम हत्या, डांट से नाराज शख्स ने नशे में किया हत्याकांड

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के पगोना गांव स्थित एक शिव मंदिर के भीतर दो संतों की हत्या कर दी गई। जब लोग मंगलवार सुबह मंदिर पहुंचे और खून से लथपथ शवों को देखा, तब उन्हें हत्याकांड का पता चला। खबरों के मुताबिक, मृतकों की पहचान जगनदास (55) और सेवादास (35) के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया है.

Tags:    

Similar News