मेरी गिरफ्तारी मीडिया के लिए चेतावनी : विनोद वर्मा

Update: 2017-10-30 15:03 GMT

तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिए जाने के बाद पत्रकार विनोद वर्मा मीडिया में किसी तरह कह पाए अपनी बात

छत्तीसगढ़, जनज्वार। छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री राजेश मूणत के कथित सेक्स स्कैंडल की सीडी रखने और ब्लैकमेलिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए पत्रकार विनोद वर्मा फिलहाल छत्तीसगढ़ पुलिस की रिमांड पर हैं। कोर्ट ने उन्हें 3 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है।

विनोद वर्मा पुलिस रिमांड पर लिए जाने के बाद मीडिया द्वारा पूछे जा रहे सवालों के बीच किसी तरह अपनी गिरफ्तारी पर दो लाइन बोल पाए। उन्होंने व्यक्तिगत मोबाइल शूट में कहा कि ये सिर्फ हिमशिखर का सिरा है।

कल 29 अक्तूबर को विनोद वर्मा को 3 दिनों की रिमांड मिलने के बाद पुलिस जब विनोद वर्मा को वापिस ले जा रही थी, उस वक्त विनोद वर्मा ने अपने एक परिचित से कहा कि मेरी गिरफ्तारी मीडिया के लिए चेतावनी है। ये मीडिया को समझना चाहिये।

गौरतलब है कि विनोद वर्मा के इस बयान को कोर्ट रूम के बाहर मौजूद उनके एक परिचित ने अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया था।

जनज्चार को यह वीडियो छत्तीसगढ़, रायपुर सहयोगी से प्राप्त हुआ।

देखें आप भी क्या कहा विनोद वर्मा ने —

Full View data-width="220" data-height="175" data-frameborder-value="0" data-allowfullscreen="allowfullscreen">Full View

Similar News