यूपी में फिर हुआ ट्रेन हादसा, 70 के घायल होने की हुई पु​ष्टि

Update: 2017-08-23 13:00 GMT

आजमगढ़ से दिल्ली आने वाली कैफियत एक्सप्रेस आज औरैया स्टेशन के पास अछल्ला थाना क्षेत्र में अपनी पटरी से उतर गयी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रेन पटरी से डंफर के कारण उतर गयी है। मिट्टी से लदा डंफर ट्रेन के ट्रैक पर चढ़ गया था। 

कानपुर और इटावा के बीच औरैया जिले में ये यह दुर्घटना हुई।  आजमगढ़ से दिल्ली जा रही इस ट्रेन में हादसा सुबह 2.50 मिनट पर हुआ था।

कैफियत एक्सप्रेस औरैया के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई, जो आजमगढ़ से दिल्ली आ रही थी। मानव रहित फाटक कल देर रात ट्रेन एक डंपर से टकरा गई। दुर्घटना की वजह से ट्रेन के इंजन सहित 10 डिब्बे पटरी से उतर गए.

उत्तरी मध्य रेलवे के सीपीआरओ बिजय कुमार कहते हैं कि दुर्घटना में घायल हुए लोगों को औरैया सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली से मेडिकल रिलीफ ट्रेन भी मौके पर पहुंच गई थी। साथ ही रेलवे के कई अधिकारी भी मौकास्थल पर पहुंचे। 

यह पांच दिनों में उत्तर प्रदेश में हुआ दूसरा बड़ा रेल हादसा है। 

 एक के बाद एक हो रही इन बड़ी दुर्घटनाओं के बाद से  मोदी सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।

पढ़िए संबंधित खबर :

ट्रेन हादसों में सबसे ज्यादा मौतें मोदी शासन में

रेल हादसों में 5 साल में 1,000 मौतें

Similar News