योगी के विधायक का फरमान, फैक्ट्री हो या बैंक कहीं भी हिंदुओं के साथ लाइन में नहीं लग पाएं मुसलमान
उत्तर प्रदेश के छपरौली से भाजपा विधायक ने कहा-एक धर्म विशेष के लोग फैला रहे कोरोना वायरस, इनसे बनाए रखें दूरियां, रिहाई मंच ने की तत्काल कार्रवाई की मांग....
जनज्वार ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के छपरौली से भाजपा विधायक सहेंद्र सिंह चौहान का फेसबुक लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह मुस्लिम समुदाय को फरमान सुनाते हुए नजर आ रहे हैं। सहेंद्र सिंह इस वीडियो में यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि एक धर्म विशेष के लोगों ने कोरोना वायरस जैसी महामारी को फैलाने का काम किया। वह लोगों से अपील कर रहे हैं कि अपने बचाव के लिए इनसे दूरियां बनाकर रखें।
भाजपा विधायक सहेंद्र सिंह चौहान का यह वीडियो 15 अप्रैल की सुबह करीब 11 बजे का है। वीडियो में वह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, 'आज लॉकडाउन का 22वां दिन है। कल हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया और अपने संबोधन में मजबूरन लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाना पड़ा। मैं मजबूरन शब्द का प्रयोग क्यों कर रहा हूं, क्योंकि इस भयानक बीमारी को पहले लॉकडाउन में ही पूरी तरह से ठीक समय में ठीक फैसला लेने के बाद काबू कर लिया गया था परंतु विशेष बिरादरी, विशेष धर्म के लोग जमाती के नाम पर इन्होंने बीमारी फैलाने का काम किया।'
संबंधित खबर : कासगंज में भाजपा नेता के रिश्तेदार ने महिला पर चलाई गोली, लोग बनाते रहे वीडियो
सहेंद्र सिंह चौहान आगे कहते हैं, 'आज पूरे देश में करीब साढ़े तीन सौ मौतें हो चुकी हैं, तेरह हजार लोग संक्रमित हैं, इस संक्रमण में 70-15 प्रतिशत जमात के लोग हैं। इसलिए मैं मजबूरन शब्द का इस्तेमाल कर रहा हूं। हमारे लिए यह चिंता की बाात है। मेरे लिए इसलिए भी ज्यादा चिंता इसलिए बढ़ जाती है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र छपरौली में कल आसारा गांव में चार संक्रमित पाए गए। असारा गांव में संक्रमित होने का मतलब हमारे लिए बहुत ही चिंता का विषय है।'
'असारा गांव के लोग रमाणा सहकारी चीनी मिल में भी आते हैं, रमाणा सिंडिकेट बैंक में भी आते हैं। रातदिन उनका मिल में सबके साथ मिलना-जुलना है। बैंक में सबके साथ मिलना जुलना है। चिंता यहां तक बढ़ गई है कि यह भयानक बीमारी पता नहीं कहां-कहां तक फैलेगी।'
चौहान ने आगे कहा, 'मैं आप सभी क्षेत्रवासियों से अनुरोध करना चाहता हूं कि जो भी इस तरह के संगी लोग हैं, जमात के लोग हैं, ऐसी बिरादरी के लोग हैं, अपने बचाव के लिए, अपने परिवार के लिए, अपने क्षेत्र के लिए, अपने राष्ट्र के लिए इनसे दूरियां बनाकर रखना है। मैं मिल प्रंबंधक को पूरी तरह से आदेश देता हूं कि आपको इनके लिए अलग से समय देना होगा। रमाणा के सिंडिकेट बैंक के प्रबंधक को भी मैं सख्ताई से कहना चाहता हूं कि इनको एक समय देना होगा। एक समय के भीतर ये अपना बैंक का काम करें। आम लोगों से इनका संपर्क दूर किया जाए ताकि ये किसी के संपर्क में ना आ सकें। इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके।'
भाजपा विधायक ने आगे कहा, 'आज हमारे लिए बहुत ही चिंता का विषय यह है कि यह भयानक बीमारी छुआछूत की बीमारी है। जनपद बागपत के डीएम से भी मेरी बात हुई है कि असारा गांव को आपने पूरी तरह से सील कर देना है। हमारे यहां के डीएम बहुत ही ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। मेरे विधानसभा में चार पुलिस स्टेशन हैं चारों मेहनत और ईमानदारी से काम कर रहे हैं।'
संबंधित खबर : LOCKDOWN में यूपी के इस शख्स को बेटे का जन्मदिन मनाना पड़ा महंगा, दर्ज हुई FIR
इस वीडियो के सामने आने के बाद रिहाई मंच ने भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है। रिहाई मंच ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को पत्र भी लिखा है। पुलिस महानिदेशक को संबोधित करते हुए पत्र में लिखा गया है कि आपका ध्यान फेसबुक पर सहेंद्र सिंह चौहान विधायक छपरौली विधानसभा क्षेत्र 50 उत्तर प्रदेश की पोस्ट दिनांक 15 अप्रैल 2020 समय 11.13 की ओर आकर्षित कराना है।
रिहाई मंच ने आगे कहा, 'उक्त पोस्ट पर सहेंद्र सिंह चौहान ने अपनी वीडियोग्राफी के साथ अपील किया है। उक्त अपील द्वारा साशय हिंदुओं में मुसलमानों के प्रति विद्वेष फैलाने के उद्देश्य से कहा है कि जमाती समुदाय के लोगों को चीनी मिल, बैंक में जाने से रोका जाए तथा सब्जी बेचने वालों को अपने बीच आने से रोका जाए. उक्त अपील से जमाती के नाम पर किसी भी मुसलमान पर हमला होने का खतरा बन गया है जिससे शांति व्यवस्था बिगड़ सकती है।'