बिहार में युवती ने कोरोना पीड़ित मां के साथ रेप का लगाया था आरोप, हुई मौत तो बेटी ने कहा बंद करो अस्पताल
हॉस्पिटल के आईसीयू के अंदर स्टाफ के लोगों पर बेटी ने अपनी मां के साथ हाथ-पैर रस्सी से बांधकर अमानवीय व्यवहार व रेप करने का गंभीर आरोप लगाया था...;
जनज्वार ब्यूरो। पटना के पारस हॉस्पिटल में इलाजरत कोरोना पीड़ित 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। पीड़िता की बेटी ने सोमवार को अस्पताल के स्टाफ पर अपनी मां के साथ बलात्कार करने का गंभीर आरोप लगाया था। पिछले 2 दिनों से महिला को वेंटिलेटर पर रखा गया था। मां की मौत की खबर मिलने के बाद से बेटी का बुरा हाल है। मृतक महिला आंगनवाड़ी सेविका थी।
महिला के कोरोना संक्रमित पाये जाने पर बेहतर इलाज के लिए पारस हॉस्पिटल में 15 मई को एडमिट कराया गया था। सोमवार को 2 वीडियो और 1 ऑडियो सामने आए थे। जिसमें हॉस्पिटल के आईसीयू के अंदर स्टाफ के लोगों पर बेटी ने अपनी मां के साथ हाथ-पैर रस्सी से बांधकर अमानवीय व्यवहार व रेप करने का गंभीर आरोप लगाया था। इसके संबंध में पीड़िता के बयान के साथ वीडियो भी वायरल हुआ था।
पारस हॉस्पिटल पटना में रेप की शिकार कोरोना मरीज का बयान! इसके बाद भी शासन-प्रशासन किस दबाव में हाथ-हाथ रख बैठी हुई है?@NitishKumar जी तत्काल तीनों वहशियों को अरेस्ट करवाएं। पारस हॉस्पिटल का अधिग्रहण करे राज्य सरकार। हॉस्पिटल प्रबंधन के कुकर्मों की भी न्यायिक जांच हो! pic.twitter.com/GOrYauJNJB
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 17, 2021
मंगलवार को मृतका की बेटी ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि वह चाहती है कि किसी तरह से उसकी मां ठीक हो जाए उसके बाद सारे सवालों का जवाब उसकी मां खुद देगी। लेकिन अब महिला की मौत के बाद कई सारे राज दब गये हैं।
बुधवार को महिला की मौत के बाद शास्त्री नगर थाना की पुलिस ने बेटी का लिखित बयान लिया है। बेटी के आरोप पर जिला प्रशासन की तरफ से मजिस्ट्रेट को प्रतिनियुक्त किया गया है जो अपने स्तर से जांच करेंगे। पुलिस की जांच भी जारी रहेगी इसके बाद ही आगे कोई कार्यवाही होगी।
मामले पर पूर्व सांसद पप्पू यादव ने आरोपियों पर 302 का मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है
जेल में बंद पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने ट्विटर पर लिखा है- जो आशंका जताई थी वही हुआ सीएम साहब के गांव की उस माँ को पारस हॉस्पिटल में मार दिया गया। जिसका ऑक्सीजन लेवल 89 था, लंग्स भी बहुत कम संक्रमित थे। उन्हें वेंटिलेटर पर चढ़ाना संकेत था कि रेप के महापाप को छुपाने के लिए उनकी जान ले ली जाएगी। सब पर 302 का मुकदमा हो। सरकार इस केस को टेक ओवर करे।
मैंने जो आशंका व्यक्त की थी
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 19, 2021
वही हुआ। CM साहब के गांव की
उस मां को पारस हॉस्पिटल में मार दिया गया।
जिसका 89 ऑक्सीजन लेवल था
लंग्स भी बहुत कम संक्रमित था।
उनको वेंटिलेटर पर चढ़ाना
संकेत था रेप का महापाप छुपाने के लिए
उनकी जान ले ली जाएगी।
सब पर 302 का मुकदमा हो।
सरकार टेक ओवर करे।
फ्रीलांसर पत्रकार रोहिन वर्मा ने थाना इंचार्ज पर जवाब न देने का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा है- पटना शास्त्री नगर थाने के इंचार्ज ने आज शाम मुझे डांटते हुए कहा, "बलात्कार नहीं हुआ है. बलात्कार मत कहिए."
मैंने पूछा, "केस क्यों नहीं दर्ज़ हुआ है अब तक? महिला का बयान क्यों नहीं लिया गया? जबकि उनका तो वीडियो भी है पब्लिक में?"
थाना इंचार्ज ने फोन काट दिया।
पटना शास्त्री नगर थाने के इंचार्ज ने आज शाम मुझे डांटते हुए कहा, "बलात्कार नहीं हुआ है. बलात्कार मत कहिए."
— Rohin Kumar (@rohinverma2410) May 19, 2021
मैंने पूछा, "केस क्यों नहीं दर्ज़ हुई है अबतक? महिला का बयान क्यों नहीं लिया गया? जबकि उनका तो वीडियो भी है पब्लिक में?"
थाना इंचार्ज ने फोन काट दिया! #PatnaGangrape https://t.co/Ww73XwjL2R
राजद के राज्य कार्यकारिणी के सदस्य जयंत जिज्ञासु ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है- जो आशंका थी, वही हुआ। पटना के पारस अस्पताल मे जिस इलाजरत महिला के साथ आईसीयू वार्ड मे गैंगरेप की खबर उनकी बेटी के ज़रिए बाहर आई, अब वह माँ नही रहीं! उनकी जान ले ली गई, इसकी जाँच हो!बहुत बड़े लम्पट और उचक्के हो आप नीतीश कुमार! आपको हत्यारा क्यूँ न कहा जाए! लफंगा और क़ातिल एक साथ!