कंझावला कांड में कई किमी. कार से घसीटने के बाद नृशंसता से मारी गयी युवती की मौत के बाद आप ने आरोपियों को बताया BJP के गुंडे
Kanjhawala Kand : आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया है, 'BJP के गुंडे बच्ची को नंगा करके ले जा रहे हैं—पुलिस की औकात नहीं कि BJP की गाड़ी रोक ले। चश्मदीद गवाह ने 22 Call करे Police वालों को, BJP की गाड़ी का पीछा करते हुए। दिल्ली पुलिस की 3 PCR मिलीं, बेगमपुर वाले को बताया कि वो लाश ले जा रहे हैं, किसी ने नहीं रोका।'
नए साल की पूर्व संध्या पर दिल्ली के कंझावला इलाके की एक युवती को ऐसी दर्दनाक मौत मिली कि उसके शरीर की हर हड्डी चकनाचूर हो गई। दिल्ली पुलिस ने इसे पहली नजर में हादसा माना, मगर आम आदमी पार्टी और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने न सिर्फ पुलिस बल्कि केंद्र में सत्तासीन भाजपा को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है।
आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया है, 'BJP के गुंडे बच्ची को नंगा करके ले जा रहे हैं—पुलिस की औकात नहीं कि BJP की गाड़ी रोक ले। चश्मदीद गवाह ने 22 Call करे Police वालों को, BJP की गाड़ी का पीछा करते हुए। दिल्ली पुलिस की 3 PCR मिलीं, बेगमपुर वाले को बताया कि वो लाश ले जा रहे हैं, किसी ने नहीं रोका।'
रोंगटे खड़े कर देने वाली यह सनसनीखेज घटना दिल्ली के बाहरी इलाके में सामने आई है। दिल्ली को दहला देने वाली यह घटना उस समय सामने आई है, जब नए साल के जश्न को लेकर पूरी दिल्ली पुलिस यहां तक की खुद पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा सड़कों पर मौजूद थे। शनिवार 31 दिसंबर की रात शराब के नशे में चूर पांच युवक अपनी बलेनो कार से एक युवती को करीब दस किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए। इस दौरान कार में फंसी युवती अपनी जान बचाने के लिए चीत्कार करती रही, लेकिन किसी के कानों तक उसकी चीखें नहीं पहुंच पाई। दस किमी. तक कार से घिसटने के बाद युवती की हालत यह हो गई कि उसकी सारी हड्डियां चकनाचूर हो गई और उसके तन पर एक भी कपड़ा नहीं बचा। युवती के दोनों पैर, सिर व शरीर के अन्य हिस्से बुरी तरह कुचल गए, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने एक ट्वीट किया है, जिसमें दिल्ली पुलिस से ही सवाल किये हैं। स्वाति कहती हैं,
- क्या लड़की के साथ यौन शोषण हुआ?
- कितने KM तक लड़की को घसीटा?
- क्या कहीं चेक पोस्ट या PCR नहीं थी?
- PCR कॉल पर क्या एक्शन हुआ?
- न्यू ईयर पर क्या सुरक्षा इंतजाम थे?
आप प्रवक्ता घनेंद्र भारद्वाज ने दावा करते हुए ट्वीट किया है, 'एक बार फिर से #Kanjhawala केस का आरोपी भी BJP नेता ही निकला, देश में महिलाओं के खिलाफ होने वाले हर अपराध में बीजेपी के नेता ही क्यों शामिल होते हैं?
#BJP नेता मनोज मित्तल भी इस केस में आरोपी है, इसलिए BJP नेताओं के दबाव मै पुलिस पहले दिन से ही केस को रफा दफा करने पर तुली हुई है।'