भारत में ड्रग्स तस्करी के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई, नवी मुंबई में बंदरगाह पर 1000 करोड़ रुपये का हेरोइन जब्त

प्लास्टिक की पाइप के अंदर छिपा कर ड्रग्स लाया जा रहा था। उसे आयुर्वेदिक दवा बता कर बचाव की कोशिश की गई...

Update: 2020-08-10 04:39 GMT

जनज्वार। नवी मुंबई के एक बंदरगाह पर एक हजार करोड़ रुपये मूल्य का 191 किलोग्राम ड्रग्स जब्त किया गया है। कस्टम विभाग ने संयुक्त ऑपरेशन में ड्रग्स की इतनी भारी खेप न्हावा शेवा पोर्ट से बरामद किया है। यह ड्रग्स आयातित की जा रही पाइप के अंदर छिपा कर अफगानिस्तान से लाया जा रहा था। अदालत ने इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस को 14 दिन के रिमांड पर सौंप दिया है।

जब्त की गई ड्रग्स हेरोइन है। अफगानिस्तान से वाया ईरान इस ड्रग्स की तस्करी की जा रही थी। प्लास्टिक की पाइप में इसे छिपा कर लाया जा रहा था। इस मामले में अधिकारियों को शक हुआ और उसके बाद कार्रवाई की गई। इस तरह का ऑपरेटिंग माड्यूल पहले भी सक्रिय रहा है।


इस मामले के जांच घेरे में कई कंपनियां आ सकती हैं। ड्रग्स की तस्करी की कमाई को आतंकवादी गतिविधियों में लगाया जाता है। अबतक देश में यह ड्रग्स जब्त करने की सबसे बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले पंजाब में 950 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई थी।

जानकारी के अनुसार, ड्रग्स को आयुर्वेदिक दवा बताते हुए उसकी तस्करी का प्रयास किया जा रहा था। इस मामले की जांच में अभी कई खुलासे होने हैं।

Tags:    

Similar News