BSF के 1,000 से अधिक जवान कोरोना संक्रमित, अबतक 4 की मौत

बीएसएफ ने मंगलवार को कहा कि सभी सक्रिय मरीजों का इलाज समर्पित कोविड हेल्थ केयर अस्पतालों में चल रहा है....

Update: 2020-06-30 09:32 GMT
Representative Image

नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में मंगलवार को कोरोनावायरस के 53 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमित जवानों का आंकड़ा 1,000 के पार हो गया। इस अर्धसैनिक इकाई में इसके साथ ही कुल मामले 1,018 हो गए हैं।

मंगलवार को जारी किए गए नए आधिकारिक आंकड़े में, बीएसएफ में कुल 354 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं। महामारी से उबरने वाले जवानों की संख्या अब 659 हो गई है। अभी तक बीएसएफ के चार कर्मी की इस महामारी से मौत हो चुकी है, जबकि एक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, बाद में उन्हें कोरोना संक्रमित घोषित किया गया।

Full View

बीते 24 घंटे की रिपोर्ट में 53 नए मामलों को दर्शाया गया है और इस दौरान चार लोग ठीक हुए हैं। बीएसएफ ने मंगलवार को कहा कि सभी सक्रिय मरीजों का इलाज समर्पित कोविड हेल्थ केयर अस्पतालों में चल रहा है।

बता दें कि मंगलवार तक भारत में कोरोना संक्रमितों के 5,66,840 मामले सामने आ चुके हैं, इनमें 3,34,821 मरीज मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 16,893 लोगों की मौत कोरोना वायरस से भारत में हो चुकी है। 

वहीं दुनियाभर में आ रहे कोरोना के मामलों की बात करें तो अमेरिका पहले नंबर पर है, दूसरे नंबर पर ब्राजील, तीसरे नंबर पर रूस और चौथे नंबर पर भारत है। अमेरिका में 26,38,086 कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आ चुके हैं, इनमें से 8,11,095 लोग ठी हो चुके हैं जबकि 1,28,103 लोगों की इससे मौत हो चुकी है।

Tags:    

Similar News