श्रीनगर में सीआरपीएफ के नाके पर गोलीबारी, जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए, एक जवान शहीद

श्रीनगर में शनिवार रात चेक नाके पर आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई और पुलिस के अनुसार तीन आतंकवादी मारे गए। सुरक्षा बलों की कार्रवाई जारी है...

Update: 2020-08-30 02:53 GMT

जनज्वार। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के पंथा चौक पर स्थित सीआरपीएफ एवं पुलिस के संयुक्त चेक नाके पर आतंकियों ने शनिवार देर रात हमला कर दिया, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में अबतक तीन आतंकवादी मारे जा चुके हैं। सुरक्षा बल इलाके को घेर कर आपरेशन चला रहे हैं। इस कार्रवाई में पुलिस के एक एएसआइ शहीद हो गए। रविवार सुबह भी कार्रवाई जारी है।

शनिवार रात आतंकियों से सीआरपीएफ-पुलिस के संयुक्त नाके पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने कार्रवाई शुरू की। बाद में इलाके की चारों ओर से घेराबंदी कर जांच अभियान चलाने पर आतंकियों की ओर से फिर गोलीबारी की गई और उसमें एएसआइ बाबू राम शहीद हो गए।

कश्मीर जोन पुलिस ने इस संबंध में तीन आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है और कहा है कि एक जवान शहीद हुए हैं। पुलिस के अनुसार, कार्रवाई अभी जारी है।

शनिवार की सुबह ही सुरक्षा बलों की कार्रवाई में पुलवामा में हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गए थे।  

Tags:    

Similar News