जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया

नौसेरा सेक्टर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई दो आतंकवादी मारे गए हैं। वे युद्ध विराम के उल्लंघन का फायदा उठा कर भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे...

Update: 2020-07-29 04:23 GMT

प्रतीकात्मक फोटो।

जनज्वार। जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने राजौरी जिले मंगलवार (28 July 2020)  की देर शाम दो आतंकवादियों को मार गिराया। सुरक्षा बलों ने यह कार्रवाई राजौरी जिले के नौसेरा सेक्टर में की, जहां एलओसी पर आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। दो आतंकवादी पाकिस्तान के थे। इस कार्रवाई में एक आतंकवादी घायल भी हुआ है।

सेना ने मंगलवार को आतंकवादियों को घुसपैठ की कोशिश करने देखा जिसके बाद कार्रवाई में मारे गए। एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से लगातार युद्ध विराम का उल्लंघन किया जा रहा है। पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर अलग-अलग हिस्सों में गोलीबारी किए जाने की खबरें लगातार आ रही हैं।

सुरक्षा बलों ने इस साल अबतक कश्मीर घाटी में 158 आतंकियों का इनकाउंटर किया है।

यह अभी आरंभिक जानकारी है और इस संबंध में सुरक्षा बलों के अधिकृत बयान की प्रतीक्षा है।

चरस व पोस्ता के दो तस्कर भी पकड़ाये

वहीं, एक अन्य मामले में राजौरी जिले में पुलिस ने मंगलवार को दो स्मगलरों को पकड़ा और उनके पास से 92 किलो पोस्ता व 1.7 किलो चरस जब्त किया। नौसेरा-राजौरी रोड पर वाहनों के जांच अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई। इस मामले की जांच की जा रही है कि इनका संबंध किस तरह की गतिविधियों से था।


Tags:    

Similar News