Begin typing your search above and press return to search.
शिक्षा

बरेली के सरकारी स्कूल में इकबाल की लब पे आती है दुआ... गीत बन गया गुनाह, विश्व हिंदू परिषद की शिकायत पर प्रिंसिपल निलंबित

Janjwar Desk
23 Dec 2022 6:59 AM GMT
बरेली के सरकारी स्कूल में इकबाल की लब पे आती है दुआ... गीत बन गया गुनाह, विश्व हिंदू परिषद की शिकायत पर प्रिंसिपल निलंबित
x

बरेली के सरकारी स्कूल में इकबाल की लब पे आती है दुआ... गीत बन गया गुनाह, विश्व हिंदू परिषद की शिकायत पर प्रिंसिपल निलंबित

Lab Pe Aati Hai Dua Banke : सारे जहां से अच्छा...लिखने वाले इकबाल की लब पे आती है दुआ...नज्म प्रार्थना में गंवाना बन गया गुनाह, RSS की शिकायत और मदरसे वाला गाना ठहराने के बाद UP के सरकारी स्कूल प्रिंसिपल को शिक्षा विभाग ने किया सस्पेंड, शिक्षामित्र के खिलाफ बैठायी जांच...

Lab Pe Aati Hai Dua Banke Controvercy : बरेली के फरीदपुर स्थित कमला नेहरु कंपोजिट स्कूल में प्रार्थना में बच्चों ने "लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी...गायी, जिसे गुनाह मानते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया है और शिक्षामित्र के खिलाफ जांच बैठायी गयी है। यह शिकायत आरएसएस के आरोपों के बाद दर्ज की गयी थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल नाहिद और शिक्षामित्र वजरुद्दीन ने मदरसे वाली प्रार्थना करवायी। यानी सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा...लिखने वाले इकबाल का गाना लब पे आती है दुआ गाना स्कूल में बच्चों से प्रार्थना के बतौर गंवाना गुनाह गबन गया।

आरएसएस का आरोप है कि बरेली के फरीदपुर स्थित कमला नेहरू कंपोजिट स्कूल में तैनात मुस्लिम प्रिंसिपल प्रिंसिपल नाहिद और शिक्षामित्र वजरुद्दीन मदरसे की प्रार्थना गाने के लिए यह बच्चों पर दबाव डालते थे। इस शिकायत के बाद प्रधानाचार्य नाहिद को निलंबित करते हुए शिक्षामित्र वजरुद्दीन के खिलाफ जांच के आदेश शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये गये हैं।

बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने मीडिया को बताया कि विश्व हिन्दू परिषद की स्थानीय इकाई के कुछ पदाधिकारियों ने फरीदपुर स्थित एक सरकारी उच्चतर प्राथमिक स्कूल में 'लब पे आती है' बोल वाली प्रार्थना कराये जाने की शिकायत की थी। शिकायतकर्ताओं ने इसे मदरसे वाली प्रार्थना बताकर प्रधानाचार्य नाहिद सिद्दीकी और शिक्षामित्र वजरुद्दीन के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने और मतांतरण की कोशिश का आरोप लगाया था।'

आरएसएस का आरोप है कि इस तरह की प्रार्थनाओं से हिंदू बच्चों को इस्लाम की तरफ मोड़ने की साजिश रची जा रही थी, बच्चों को इस्लामिक तौर तरीके सिखाए जा रहे थे, ताकि भविष्य में उनका इस्लाम में धर्मांतरण कराया जा सके।

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मीडिया को दी गयी जानकारी में कहा, 'आरएसएस का आरोप है कि प्रधानाचार्य नाहिद सिद्दीकी के कहने पर शिक्षामित्र वजरुद्दीन काफी समय से मदरसे वाली प्रार्थना' करा रहे थे और विरोध करने पर बच्चों को धमकी दी जाती थी, इसी के बाद इस मामले में प्रधानाचार्य सिद्दीकी को निलंबित कर दिया गया है, जबकि शिक्षामित्र वजरुद्दीन के खिलाफ जांच के आदेश दिये गये हैं।'

मदरसे में लब पे आती है दुआ...का 16 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो फरीदपुर के मोहल्ला परा के कमला नेहरू कंपोजिट स्कूल का है।इस स्कूल में प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूल के बच्चे पढ़ते हैं। इस स्कूल में लगभग 350 बच्चे पढ़ते हैं, जिसमें हर समुदाय के बच्चे शामिल हैं।

विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष सोमपाल राठौर के मुताबिक शिक्षामित्र बजरुद्दीन और स्कूल प्रिंसिपल नायक सिद्दीकी कई महीनों से दूसरे समुदाय की प्रार्थना बच्चों से करवा रहे हैं। प्रार्थना स्थल पर ऐसा करके बच्चों को धर्मांतरण कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। बच्चों ने अपने अभिभावकों से इसकी शिकायत की। विहिप कार्यकर्ताओं ने ही प्रार्थना करते हुए बच्चों का वीडियो बनाया था।

Next Story

विविध