Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

अब AIMIM Chief का बढ़ने वाला है कद, केंद्र सरकार Owaisi को मुहैया कराएगी Z कटेगरी की सुरक्षा

Janjwar Desk
4 Feb 2022 12:43 PM IST
Asaduddin Owaisi Attacked : असदुद्दीन ओवैसी का दावा- मेरी गाड़ी पर हुईं चार राउंड फायरिंग, हथियार छोड़कर भाग गए तीन-चार लोग
x

केंद्र सरकार Owaisi को मुहैया कराएगी Z कटेगरी की सुरक्षा।

ओवैसी के काफिले पर फायरिंग के बाद केंद्र सरकार ने उनकी सुरक्षा खतरे के मुद्दे पर समीक्षा बैठक की और उन्हें तत्काल प्रभाव से सीआरपीएफ जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला लिया है।

नई दिल्ली। यूपी विधानसभा चुनाव ( UP Election 2022 ) के तहत मेरठ के किठौर में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के बाद दिल्ली जाते वक्त एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ( AIMIM Chief Asduddin Owaisi ) के काफिले पर गुरुवार को फायरिंग हुई थी। उसके बाद से ओवैसी की सुरक्षा और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सियासी हंगामा मचा है। ओवैसी ने इस घटना की स्वतंत्र जांच की मांग की थी। इस बीच सूचना है कि केंद्र सरकार ( Centrl Government ) एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर खतरे को देखते हुए उनकी सुरक्षा बढ़ा सकती है।

एएनआई ने से विश्वसनीय सूत्रों के आधार पर बताया है कि हापुड़ जिले के छजारसी में ओवैसी के काफिले पर फायरिंग के बाद केंद्र सरकार ने एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी की सुरक्षा की समीक्षा की है। समीक्ष बैठक के बाद तत्काल प्रभाव से ओवैसी को सीआरपीएफ की जेड श्रेणी की सुरक्षा ( Z category CRPF security ) मुहैया कराने का फैसला लिया है।

Next Story

विविध