National Herald Case: Rahul Gandhi से ED की 3 दिन लंबी पूछताछ खत्म, शुक्रवार को फिर पेशी
राहुल गांधी तत्काल रोकें भारत जोड़ो यात्रा और गुजरात - हिमाचल में जाकर करें पार्टी का प्रचार - पूर्व कांग्रेस मुख्यमंत्री की दो टूक नसीहत
National Herald Case में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से ED की पूछताछ खत्म हो गई है. मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस सांसद से तीन दिनों में 30 घंटे तक पूछताछ की. अब इस लंबी-चौड़ी पूछताछ के बाद राहुल गांधी को गुरुवार के लिए राहत दी गई है. इसके बाद शुक्रवार को तीखे सवाल-जवाब के लिए फिर तलब किया गया है.
बता दें कि ये तीन दिन कांग्रेस पार्टी के लिए किसी 'युद्ध' से कम नहीं थे. उधर, राहुल गांधी के ईडी ऑफिस के लिए निकलने का वक्त होता था, और उधर दूसरी तरफ दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में कांग्रेस नेताओं का चिलचिलाती धूप में विरोध प्रदर्शन शुरू हो जाता था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन तीन दिनों में दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस के करीब 800 नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. यहां तक की राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों ने भी अपनी हिरासत दी. अब देखना ये होगा कि शुक्रवार को पूछताछ में क्या होगा.
तीसरे दिन करीब 8 घंटें की पूछताछ
आज तीसरे दिन राहुल गांधी से ईडी ने करीब 8 घंटे तक पूछताछ किया है. दिन की पूछताछ के दौरान आडियो और वीडियो की रिकार्डिंग की गई है. जानकारी के अनुसार राहुल के बयान को को ए4 साइज वाले कागज पर टाइप किया जा रहा है और मिनट-मिनट के आधार पर उन्हें दिखाया जाता है और हस्ताक्षर करवाया जाता है.
राहुल के समर्थन में कांग्रेस का प्रदर्शन
इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी मुख्यालय में प्रवेश करने से रोककर राजनीतिक गतिविधियों को रोकने का आरोप लगाया और कहा कि सत्तारूढ़ सरकार को परिणाम भुगतने होंगे. एक तरफ प्रवर्तन निदेशालय राहुल गांधी से लगातार पूछताछ कर रहा है. दूसरी तरफ कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी के समर्थन में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
कांग्रेस मुख्यालय के आसपास धारा 144
बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं और दिल्ली पुलिस के बीच झड़प सामने आई है. दिल्ली पुलिस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पीटने का आरोप लगाया गया है. दिल्ली पुलिस की ओर से कांग्रेस मुख्यालय के आसपास इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है.