Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

आतंकियों की मदद करने वाले DSP देविंदर सिंह को मिली जमानत, चार्जशीट दाखिल करने में नाकाम रही NIA

Janjwar Desk
19 Jun 2020 7:22 PM IST
आतंकियों की मदद करने वाले DSP देविंदर सिंह को मिली जमानत, चार्जशीट दाखिल करने में नाकाम रही NIA
x
डीएसपी देविंदर सिंह को बीते साल श्रीनगर जम्मू राजमार्ग पर बसे दक्षिण कश्मीर के शहर काजीगुंड से गिरफ्तार किया गया था।

जनज्वार ब्यूरो। आतंकियों की मदद के आरोप में गिरफ्तार जम्मू-कश्मीर के निलंबित पुलिस अधिकारी देविंदर सिंह को दिल्ली की एक अदालत से आज यानि शुक्रवार को जमानत मिल गई है। खबरों के मुताबिक एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) उनके खिलाफ 90 दिन के भीतर चार्जशीट दाखिल करने में नाकाम रही है।

देविंदर सिंह को अदालन ने 1 लाख के निजी मुचलके और इतनी ही राशि के दो मुचलकों पर जमानत दी है।बता दें कि इस पुलिस अधिकारी को बीते साल श्रीनगर जम्मू राजमार्ग पर बसे दक्षिण कश्मीर के शहर काजीगुंड से गिरफ्तार किया गया था। देविंदर सिंह तब जम्मू जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के कमांडर सैय्यद नवीद, उसके सहयोगी आसिफ रातेर और इमरान भी मौजूद थे।

पुलवामा में जब बड़ा आतंकी हमला हुआ तो देविंदर सिंह तब पुलिस मुख्यालय में तैनात थे। उनपर इस हमले में शामिल होने का भी आरोप है। बता दें कि पुलवामा के हमले में भारतीय सेना के चालीस जवान शहीद हो गए थे।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) इस मामले की जांच कर रही थी। इस दौरान देविंदर सिंह को पुलवामा हमले से जोड़ने का कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला था।

Next Story

विविध