Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Ayodhya News : राम मंदिर ट्रस्ट की जमीन में भ्रष्टाचार का आरोप झेलने वाले चंपत राय मंदिर निर्माण क़ो लेकर भक्तों के लिए लाये खुशखबरी

Janjwar Desk
25 Oct 2022 10:01 PM IST
Ayodhya News : राम मंदिर ट्रस्ट की जमीन में भ्रष्टाचार का आरोप झेलने वाले चंपत राय मंदिर निर्माण क़ो लेकर भक्तों के लिए लाये खुशखबरी
x

file photo

Ayodhya News : चंपत राय चर्चा में हैं। श्री राम क़ो लेकर खुशखबरी लाये हैं। इससे पहले वे और चर्चा में आये थे। 14 जून 2021 तारीख थी। उनपर ट्रस्ट की जमीन क़ो लेकर भ्र्ष्टाचार का आरोप लगा था। आरोप था की औने पौने दाम वाली जमीन कई करोड़ में ठिकाने लगा दी थी।

Ayodhya News : चंपत राय चर्चा में हैं। श्री राम क़ो लेकर खुशखबरी लाये हैं। इससे पहले वे और चर्चा में आये थे। 14 जून 2021 तारीख थी। उनपर ट्रस्ट की जमीन क़ो लेकर भ्र्ष्टाचार का आरोप लगा था। आरोप था की औने पौने दाम वाली जमीन कई करोड़ में ठिकाने लगा दी थी। आज उन्होंने इस बात की खुशखबरी दी है की श्री राम जन्मभूमि में राम मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है। मंदिर का अब तक 50 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। आज मंगलवार 25 अक्टूबर को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने पत्रकारों को राम जन्मभूमि परिसर में बुला कर मंदिर निर्माण की प्रगति से सूचित कराया। ट्रस्ट का कहना है कि 2024 के अंत तक राम मंदिर का भूतल व प्रथम तल भी तैयार हो जाएगा।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया की नागर शैली में बन रहे अष्टकोणीय श्री राम मंदिर का अब तक 45 से 50 फीसदी काम पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि मंदिर का नृत्य मंडप, गूढ़ मंडप और महापीठ तैयार हो चुकी है। गर्भगृह का काम भी 30% पूरा हो चुका है। गर्भ ग्रह में बंसी पहाड़पुर के पत्थरों की 7 लेयर डाली जा चुकी है। तूने बताया कि जल्द ही राम मंदिर के परकोटे का भी काम शुरू होने वाला है। परकोटा राम मंदिर से 27 मीटर दूर मंदिर के चारों तरफ निर्मित किया जाएगा। जिसकी लंबाई 800 मीटर होगी परकोटा 14 फीट चौड़ा होगा।

संजय से शांकराचार्य तक का था आरोप

इस फ्रॉड क़ो लेकर समाजवादी पार्टी के तेज नारायण पांडेय ने कथित अवैध भूमि सौदे की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) से जांच कराने की मांग की थी। उन्होंने आरोप लगाया, ' ट्रस्ट ने जमीन का एक टुकड़ा खरीदा, जिसे महज 10 मिनट पहले 2 करोड़ रुपये में 18 मार्च को 18.5 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। '

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर कई दस्तावेजों क़ो सामने रखा था। दस्तावेजों क़ो सबूत कहकर दावा किया गया था। AAP सांसद ने कहा था, 'रवि मोहन तिवारी और सुल्तान अंसारी ने शाम 7:10 बजे 2 करोड़ रुपये की जमीन खरीदी। राम जन्मभूमि ट्रस्ट के चंपत राय ने शाम 7:15 बजे उनसे यह जमीन खरीदी थी।'

शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने इस मुद्दे पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि सरकार ने मंदिर बनाने के लिए ट्रस्ट का निर्माण किया और उसमें बड़ी संख्या में भ्रष्टाचारियों को शामिल कर लिया गया। राम मंदिर ट्रस्ट में नियुक्ति से पहले तक चंपत राय को कोई नहीं जानता था, लेकिन उन्हें राम मंदिर ट्रस्ट में बड़ी जिम्मेदारी दे दी गई। शंकराचार्य ने चंपत राय क़ो आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मंदिर निर्माण के लिए जो राशि आई उससे महंगे दामों पर जमीन खरीद-बिक्री जा रही है। ऐसे में चंपत राय कह रहे हैं कि हम पर गांधी जी की हत्या का भी आरोप लगा। हम आरोपों की परवाह नहीं करते तो ऐसे गैर जिम्मेदार लोग किस तरह से ट्रस्ट में बैठे हुए हैं।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध