Ayodhya News: मिड-डे मील में बच्चों को दिया गया नमक-चावल, योगी सरकार में योजना की खुली पोल
Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बीकापुर क्षेत्र के परिषदीय प्राथमिक स्कूल डीहवा पांडेय का पुरवा में मंगलवार को मिड-डे मील के तहत बच्चों को चावल और नमक खाने को दिया गया. जानकारी होने पर अभिवाकों ने आक्रोश जताया. बच्चों को चावल और नमक देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
वायरल वीडियो प्राथमिक विद्यालय पांडे का पुरवा बैंती चौरे बाजार गांव का बताया जा रहा है, जिसमें ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि मंगलवार को सुबह मध्यान्ह भोजन में बच्चों को सादा चावल और नमक दिया गया. दरअसल गांव के पास विद्यालय होने के कारण कई बच्चे भोजन लेकर घर चले जाते हैं और भोजन करके फिर वापस विद्यालय जाते हैं. इसी तरह जब कुछ बच्चों ने घर जाकर भोजन दिखाया और खाने से इनकार कर दिया तो गांव के कई पुरुष और महिलाएं विद्यालय पहुंच गए. और इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए आक्रोश जताया. इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच करके कार्रवाई की जाएगी.
अयोध्या: मिड-डे मील में बच्चों को दिया गया नमक-चावल, 'Video Viral' होने के बाद मचा बवाल।#ViralVideo pic.twitter.com/xcDScCYagS
— News24 (@news24tvchannel) September 29, 2022
जिला अधिकारी अयोध्या नीतीश कुमार ने मीडिया को बताया कि इस तरह का मामला हमारे संज्ञान में आया है,और इसकी जांच करके तत्काल कार्रवाई की जाएगी. वीडियो देखकर मैंने तत्तकाल निलंबित करने का निर्देश दिया है. इस मामले में प्रधानाध्पक और प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
कुछ दिन पहले बीजेपी नेता अरुण यादव ने कुछ दिन पहले एक थाली का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि, ये यूपी के स्कूल की मिड डे मील की थाली है. बाद में पता चला था कि वो थाली किसी त्योहार के दिन की थी. हर दिन स्कूलों में ऐसा खाना हीं मिलता है. क्योंकि उस थाली में पनीर, पूड़ी, सेब, मिल्कशेक, आइसक्रीम और रसगुल्ला. लेकिन मिड डे मील की तस्वीर ऐसी भी है.