- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- हाथरस गैंगरेप पीड़िता...
हाथरस गैंगरेप पीड़िता के भाई ने कहा, हमने सीबीआइ जांच की मांग नहीं की
हाथरस गैंगरेप पीड़िता का भाई मीडिया से बात करते हुए।
जनज्वार। हाथरस गैंगरेप पीड़िता के भाई ने मामले की सीबीआइ जांच से असहमति जतायी है। पीड़िता के भाई का यह बयान उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा मामले की सीबीआइ जांच कराने के फैसले के बाद आया है। शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिवार से भेंट की और उसके ठीक बाद यूपी सरकार ने यह ऐलान कर दिया कि मामले की संपूर्ण सीबीआइ जांच करायी जाएगी।
हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण घटना और जुड़े सभी बिंदुओं की गहन पड़ताल के उद्देश्य से यूपी सरकार इस प्रकरण की विवेचना केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के माध्यम से कराने की संस्तुति कर रही है। इस घटना के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को कठोरतम सजा दिलाने के लिए हम संकल्पबद्ध हैं : यूपी CM pic.twitter.com/TRmNcZBuoh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 3, 2020
पीड़िता के भाई ने कहा कि हमने सीबीआइ जांच की मांग नहीं की थी, पीड़िता के भाई ने कहा कि मामले की एसआइटी जांच अभी चल ही रही है. शनिवार की रात भी एसआइटी की टीम पीड़िता के घर पर पहुंची और परिवार से मामले की जानकारी ली।
We did not demand CBI inquiry in the case as SIT investigation is already underway: Brother of the victim of #HathrasCase on CBI probe ordered by CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/uexdkbc75k
— ANI UP (@ANINewsUP) October 3, 2020
मालूम हो कि शनिवार शाम को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी ने हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार से भेंट की थी, जिसके बाद प्रियंका गांधी ने मीडिया के सामने बयान दिया कि पीड़ित परिवार मामले की सीबीआइ जांच नहीं चाहता है बल्कि न्यायिक जांच चाहता है।
The family wants a judicial inquiry into the incident and removal of the District Magistrate. They also want security: Congress' Priyanka Gandhi Vadra https://t.co/gpRpq8FdbC
— ANI UP (@ANINewsUP) October 3, 2020
प्रियंका गांधी के इस बयान के बाद पीड़िता के भाई का बयान आया है। मालूम हो कि 14 सितंबर को हाथरस जिले के एक गांव में एक दलित लड़की के साथ कथित रूप से गैंगरेप हुआ था। उसके बाद उसकी जीभ काट दी गयी और पीठ की हड्डी तोड़ दी गई। घटना के बाद लड़की को पहले अलीगढ के मेडिकल काॅलेज में और फिर स्थिति अधिक खराब होने पर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
28 सितंबर को लड़की को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था और 29 सितंबर की सुबह उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद लोगों में व्यापक गुस्सा व नाराजगी है।
उधर, शनिवार की रात राहुल गांधी व प्रियंका गांधी की पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद एसआइटी की टीम भी गांव पहुंची। एसआइटी की टीम ने पीड़ित परिवार से पूछताछ की और मामले की जानकारी ली। इस संबंध में पूछे जाने पर एसआइटी की टीम ने कहा कि हमारी जांच जारी रहेगी और सीबीआइ पैरलल मामले की जांच करेगी।
Yes, our investigation will continue: A member of SIT (Special Investigation Team) probing the #HathrasCase on being asked if SIT & CBI will conduct parallel investigation in the case https://t.co/c6PeNqDnfa pic.twitter.com/7dXqQmDC4A
— ANI UP (@ANINewsUP) October 3, 2020