Uttarakhand News: 9 जान गंवाने वाला मैदानी इलाके का ड्राइवर नहीं समझ सका पहाड़ी गधेरों और बरसाती नालों का मिजाज, रिसॉर्ट हुआ सीज
Uttarakhand News: 9 जान गंवाने वाला मैदानी इलाके का ड्राइवर नहीं समझ सका पहाड़ी गधेरों और बरसाती नालों का मिजाज, रिसॉर्ट हुआ सीज
Uttarakhand News: शुक्रवार की सुबह रामनगर-कोटद्वार रोड पर स्थित ढेला के बरसाती नाले में पंजाब की कार बहने की वजह से मौत का शिकार बने नौ लोगों की मौत के बाद जिले के डीएम और एसएसपी ने घटनास्थल का मुआयना किया। इसके साथ ही वह अस्पताल भी पहुंचे जहां हादसे में रेस्क्यू एक युवती का इलाज चल रहा है। शुरुआती जांच में हादसे के पीछे कार चालक की नासमझी की वजह सामने आ रही है। जिसने पर्वतीय गधेरों और बरसाती नालों की भयावहता का मिजाज समझे बिना मौके पर मौजूद और लोगों की चेतावनी के बाद भी कार को बरसाती नाले से पार करने का दुस्साहस किया। दूसरी ओर हादसे में मारे गए मृतकों में से एक को छोड़कर सभी आठ लोगों की शिनाख्त हो गई है। मृतकों में छः युवतियां व तीन पुरुष शामिल हैं।
हादसे के आठ मृतकों की शिनाख्त आशिया (24 वर्ष) पुत्री मौ. उमर निवासी कॉर्बेट कॉलोनी रामनगर, कविता (30 वर्ष) पत्नी भूपेंद्र सिंह निवासी गुरु अंगददेव कॉलोनी पटियाला, पिंकी कुमारी (23 वर्ष) पत्नी देवेन्द्र साहनी निवासी ओमेक्स, सेक्टर 93 बी, नोएडा, जाह्नवी उर्फ सपना (32 वर्ष) द्वारा लखविंदर सिंह निवासी इंद्रपुर पटियाला पंजाब, संगीता तमांग पुत्री नारायण तमांग (35 वर्ष) निवासी ईस्ट कैलाश नई दिल्ली, हिना (35 वर्ष) निवासी भजनपुरा दिल्ली, पवन जैकब (40 वर्ष) पुत्र सुरजीत जैकब निवासी भीमनगर पटियाला पंजाब, अमनदीप सिंह पुत्र मनोहर सिंह निवासी भवानीगढ़ संगरूर पंजाब के रूप में की गई है। जबकि एक पुरुष अभी तक अज्ञात है।
जिलाधिकारी धीरज गबर्याल ने मानसून सत्र के दौरान वाहन चालकों से पर्वतीय क्षेत्रों के गधेरो व बरसाती नालों पर खासी सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा है कि पहाड़ी क्षेत्र में इस प्रकार के रपटे पर देखने में पानी का स्तर कम लगता है लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण हादसा होने की पूरी संभावना होती है। जबकि मैदानी क्षेत्र में इतने जलस्तर पर पानी का वेग कम होता है। इसलिए पहाड़ी क्षेत्र के बरसाती नालों की तुलना मैदानी क्षेत्र के नालों से न करें।
एस एस पी पंकज भट्ट ने बताया कि जिस कॉर्बेट स्माल टाउन नाम के रिसोर्ट से यह लोग सुबह चले थे उस रिसोर्ट में तमाम अनियमितताएं मिलने की वजह से उसके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इधर दबी जुबान में यह भी बताया जा रहा है कि इस रिसोर्ट में बीती रात पार्टी का आयोजन किया गया था। हादसे का शिकार बने लोग पार्टी के बाद वापस जा रहे थे की रिसोर्ट से कुछ ही दूरी पर यह हादसा हो गया। लेकिन प्रशासन की ओर से रिसोर्ट में हुई पार्टी की बाबत कोई पुष्टि नहीं की गई है।