Uttarakhand Election 2022: कांग्रेस CWC की बैठक समाप्त, कभी भी हो सकती है प्रत्याशियों की घोषणा

Uttarakhand Election 2022: कांग्रेस CWC की बैठक समाप्त, कभी भी हो सकती है प्रत्याशियों की घोषणा
Uttarakhand Election 2022: उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट का कई चरणों का होमवर्क शुक्रवार की देर रात खत्म हो गया है। कांग्रेस चुनाव कार्यसमिति की शाम 5 बजे से बुलाई बैठक रात 11 बजे खत्म करते हुए सभी नामों को फाइनल कर लिया गया है। रात में ही या कल सुबह शनिवार को इन नामों को जारी कर दिया जाएगा।
पार्टी ने 45 नामों को पहले के तीन चरण में ही फाइनल रूप दे दिया था। आज की बैठक में 15 और नामों को शामिल करते हुए 60 नाम फाइनल किये गए हैं। 10 सीटों को भाजपा की दूसरी व अंतिम सूची जारी होने के बाद फैसला लेने के लिए होल्ड ऑन किया गया है।
तय किये गए नामों की किसी के पास कोई जानकारी नही है। लेकिन दिल्ली की इस अहम बैठक में शामिल बड़े नेताओं की भाव-भंगिमाओं से प्रदेश में बड़े उलटफेर के आसार दिख रहे हैं। माना जा रहा है कि टिकट वितरण के बाद भाजपा में जो बगावत चल रही है, उससे बड़ी बगावत कांग्रेस में देखने को मिलेगी।










