- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लॉकडाउन में मंदिर...
लॉकडाउन में मंदिर निर्माण के लिए मिला 4.60 करोड़, लेकिन भक्तों को भरपेट भात के पड़े लाले
भगवान और भक्त के रिश्ते की सबसे मुश्किल घड़ी के बीच इंसान का जीवन गुजर रहा है। भक्त हर जगह, हर नगर तबाह हाल है, लेकिन हद ये है कि भक्त को भरपेट भात की जगह भगवान का खजाना भरा जा रहा है...
आईएएनएस/अयोध्या। देश में लॉकडाउन और कोरोना संकट के बीच भी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में दान से भक्त पीछे नहीं रहे हैं। यही ट्रस्ट अयोध्या की भूमि में राम मंदिर के निर्माण के लिए जिम्मेदार है। लॉकडाउन की इस अवधि में ट्रस्ट के दोनों खातों में करीब 4.60 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं।
संबंधित खबर : 66 दिन से लापता बेटे को न्याय के लिए वाराणसी के एडीजी के दरबार में पहुंचे परिजन, कहा न्याय न मिला तो यहीं कर लेंगे आत्मदाह
ट्रस्ट द्वारा मार्च में अपने बैंक खातों की घोषणा की गई थी, ताकि लोग ई-बैंकिंग के माध्यम से दान देने में समर्थ रहे। यूपीआई, आरटीजीएस प्रणाली और बैंक ट्रांसफर का उपयोग करके ट्रस्ट खातों में दान किया गया है और अब तक 5000 से अधिक लोग दान कर चुके हैं। ट्रस्ट के पास एक बचत और एक चालू खाता है, जिसमें पैसे भेजे जा सकते हैं।