Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

लॉकडाउन में मंदिर निर्माण के लिए मिला 4.60 करोड़, लेकिन भक्तों को भरपेट भात के पड़े लाले

Nirmal kant
26 May 2020 12:42 PM GMT
लॉकडाउन में मंदिर निर्माण के लिए मिला 4.60 करोड़, लेकिन भक्तों को भरपेट भात के पड़े लाले
x

भगवान और भक्त के रिश्ते की सबसे मुश्किल घड़ी के बीच इंसान का जीवन गुजर रहा है। भक्त हर जगह, हर नगर तबाह हाल है, लेकिन हद ये है कि भक्त को भरपेट भात की जगह भगवान का खजाना भरा जा रहा है...

आईएएनएस/अयोध्या। देश में लॉकडाउन और कोरोना संकट के बीच भी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में दान से भक्त पीछे नहीं रहे हैं। यही ट्रस्ट अयोध्या की भूमि में राम मंदिर के निर्माण के लिए जिम्मेदार है। लॉकडाउन की इस अवधि में ट्रस्ट के दोनों खातों में करीब 4.60 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं।

मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दाय ने कहा, 'हमें विश्वास है कि मंदिर के लिए पैसों की कोई कमी नहीं होगी। लोग इस प्रोजेक्ट के लिए बड़ी रकम दान में दे रहे हैं और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि जिस मंदिर का निर्माण किया जाएगा, वह भव्यता में अतुलनीय हो।'

संबंधित खबर : 66 दिन से लापता बेटे को न्याय के लिए वाराणसी के एडीजी के दरबार में पहुंचे परिजन, कहा न्याय न मिला तो यहीं कर लेंगे आत्मदाह

ट्रस्ट द्वारा मार्च में अपने बैंक खातों की घोषणा की गई थी, ताकि लोग ई-बैंकिंग के माध्यम से दान देने में समर्थ रहे। यूपीआई, आरटीजीएस प्रणाली और बैंक ट्रांसफर का उपयोग करके ट्रस्ट खातों में दान किया गया है और अब तक 5000 से अधिक लोग दान कर चुके हैं। ट्रस्ट के पास एक बचत और एक चालू खाता है, जिसमें पैसे भेजे जा सकते हैं।

Next Story

विविध