Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

जनज्वार इंपैक्ट : उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा हरियाणा में रात 12 बजे से बंद हो जायेंगे ठेके

Prema Negi
26 March 2020 11:04 PM IST
जनज्वार इंपैक्ट : उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा हरियाणा में रात 12 बजे से बंद हो जायेंगे ठेके
x

कल शाम 25 मार्च को शराब के खुले ठेकों पर जनज्वार ने एक्सक्लूसिव खबर की थी, इसके बाद हरियाणा के विपक्ष ने इस पर सवाल करना शुरू कर दिया, जिसके बाद आज ठेके बंद करने का आदेश प्रशासन ने जारी कर दिए...

चंडीगढ़ से मनोज ठाकुर की रिपोर्ट

जनज्वार ब्यूरो, चंडीगढ़। लॉकडाउन के दौरान खुले शराब के ठेकों को अब सरकार ने बंद करने का आदेश जारी किया है। शराब के ठेके रात 12 बजे आज बंद हो जायेंगे। इसके लिए प्रदेश के सभी एक्साइज विभाग में आदेश दे दिये गये हैं।

भी तक हरियाणा में लॉक डाउन के दौरान शराब के ठेके खुले हुए थे, जबकि लोगों को घरों में रखने के लिये पुलिस ने जगह जगह नाकेबंदी कर रखी है। ऐसे में शराब के ठेके खुलने का औचित्य हर किसी की समझ से परे हैं। जनज्वार ने इस बाबत मामला उठाया था। कल शाम 25 मार्च को शराब के खुले ठेकों पर जनज्वार ने एक्सक्लूसिव खबर की थी, इसके बाद हरियाणा के विपक्ष ने इस पर सवाल करना शुरू कर दिया, जिसके बाद आज ठेके बंद करने का आदेश प्रशासन ने जारी कर दिए।

नज्वार संवाददाता से बात करते हुए हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और आबकारी मंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज 26 मार्च की रात 12 बजे से शराब के ठेके बंद कर दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश के सभी खाद आपूर्ति अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

कोरोना लॉकडाउन और हरियाणा में जारी कर्फ्यू के बावजूद हरियाणा में शराब के ठेके खुल रहे थे। शराब ठेकों की खबर को मीडिया ने कोई खबर नहीं माना। लेकिन जनज्वार ने इसे जनहित के खिलाफ मानते हुए प्रमुखता से प्रकाशित किया। खबर प्रकाशित होने के बाद विपक्ष ने भी सरकार को घेरा।

संबंधित खबर — EXCLUSIVE : कोरोना के लॉकडाउन में भी इस राज्य के सभी शहरों में खुले हैं शराब के ठेके

राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने भी सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि था कि यह कैसा लॉकडाउन है। एक ओर तो लोगों को घरों में रहने के लिए बोला जा रहा है, दूसरी ओर शराब के ठेके खुले हुये हैं। उन्होंने कहा था कि सरकार शराब के ठेके खोल कर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रही है। दीपेंद्र ने यह भी सवाल उठाया था कि आखिर किसकी शह पर शराब के ठेके खुले हैं। क्या सरकार सिर्फ पैसा कमाना ही चाह रही है।

जानकारों का कहना है कि ठेके खुले होने के पीछे कहीं न कहीं तो गड़बड़ है। मार्च 31 तक शराब के ठेकों की नीलामी होती है। तब तक हर ठेका संचालक अपना स्टॉक क्लियर करता है। यहीं वजह थी कि एक्साइज विभाग ने शराब ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए यह मेहरबानी की है।

दि ठेके लॉकडाउन के दौरान भी बंद हो जाते तो स्टॉक अटक सकता था, इसलिए जब लॉकडाउन का आदेश दिया जा रहा था, तब जान-बूझकर शराब ठेकों को बंद से अलग रख दिया गया। इस बार एक्साइज डिपार्टमेंट जननायक जनता पार्टी के सुप्रीमो दुष्यंत चौटाला के पास है। ठेके खुले क्यों है, इस सवाल पर पुलिस की ओर से बताया गया था कि इस बारे में कोई आर्डर नहीं आया है।

यूथ फॉर चेंज के अध्यक्ष एडवोकेट राकेश ढुल ने बताया कि भाजपा सरकार में भी लाॅक डाउन के दौरान शराब के ठेके खुले रहे, यह समझ से परे थे। आखिर सरकार ने ठेके खुले रखने का निर्णय लिया ही क्यों? वहीं नशा मुक्त आंदोलन के सदस्य विश्वदीप आर्य ने बताया कि देर से ही सही सरकार ने ठेके बंद कर निर्णय सही लिया है। उन्होंने कहा कि लेकिन शराब के ठेके तो पहले ही दिन बंद होने चाहिए थे। क्योंकि लॉकडाउन के दौरान तो सिर्फ अति आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति ही होनी चाहिए। कम से कम शराब इस श्रेणी में तो नहीं आती। उन्होंने जनज्वार का धन्यवाद किया कि उन्होंने इस ओर सरकार का ध्यान दिलवाया।

दूसरी ओर पंजाब में न सिर्फ शराब के ठेके बंद हैं, बल्कि दूध और दवा की दुकान तक का बंद करा दिया गया है। सरकार लोगों की जरूरत की चीज उनके घरों पर उपलब्ध करा रही है। ऐसे में खट्टर सरकार से यहीं सवाल किया जा रहा है कि कोरोना से बचने के लिए लोगों को दवा चाहिये या फिर दारू। बहरहाल अपनी फजीहत को होता देखकर सरकार ने अब शराब ठेके बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।

Next Story

विविध