Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

300 से ज्यादा मणिपुरी नर्सों ने सामूहिक इस्तीफा, कहा लोग हम पर थूकते हैं, नस्लभेद और भेदभाव से परेशान हैं हम

Nirmal kant
22 May 2020 8:22 PM IST
300 से ज्यादा मणिपुरी नर्सों ने सामूहिक इस्तीफा, कहा लोग हम पर थूकते हैं, नस्लभेद और भेदभाव से परेशान हैं हम
x

कोलकाता में काम करने वाली एक मणिपुरी नर्स क्रिस्टेला ने कहा, 'हम इससे खुश नहीं हैं कि हमने अपनी ड्यूटी को छोड़ा। लेकिन हमें भेदभाव, नस्लभेद का सामना करना पड़ा और लोग कभी-कभी हम पर थूकते हैं।' उन्होंने यह भी कहा कि अस्पतालों में पीपीई किटों की पर्याप्त संख्या नहीं थी...

जनज्वार ब्यूरो। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और आसपास के अस्पतालों की स्थिति चिंताजनक हो गई है। दरअसल नस्लभेद और भेदभाव से तंग आकर तीन से ज्यादा नर्सों ने 21 मई को सामूहिक तौर पर इस्तीफा दे दिया। नर्सों ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें पीपीई किट नहीं प्रदान किए जाते थे और बिना वेतन काम करने को मजबूर किया जाता था।

'टाइम्स नाउ' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता में मणिपुर भवन की डेप्युटी रेजीडेंस कमिश्नर जेएस जॉयरिता ने पुष्टि की लगभग 300 नर्सें पश्चिम बंगाल की राजधानी को छोड़कर मणिपुर के निकल गई हैं। एएनआई से बात करते हुए मणिपुरी नर्स क्रिस्टेला ने पुष्टि की कि उनके क्षेत्र के उनके सहयोगियों ने कोलकाता में भेदभाव और नस्लवाद का सामना किया। उन्होंने पीपीई किट की भी कमी की भी शिकायत की।

क्रिस्टेला ने एएनआई को बताया, 'हम इससे खुश नहीं हैं कि हमने अपनी ड्यूटी को छोड़ा। लेकिन हमें भेदभाव, नस्लभेद का सामना करना पड़ा और लोग कभी-कभी हम पर थूकते हैं।' उन्होंने यह भी कहा कि अस्पतालों में व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किटों की पर्याप्त संख्या नहीं थी।

संबंधित खबर : दिल्ली में मणिपुरी महिला पर शख्स ने थूका, कोरोना कह कर किया दुर्व्यवहार

क अन्य मणिपुरी नर्स जिन्होंने इस्तीफा दिया और अपने राज्य में पहुंची, उन्होंने फोन पर पीटीआई को बताया, 'हमारे माता-पिता चिंतित हैं और जब यहां हर रोज मामले बढ़ रहे हैं तो हम काफी तनाव में हैं। हमारा राज्य एक हरा राज्य है और हम घर वापस जाने की इच्छा महसूस कर रहे हैं। राज्य सरकार हमारी मदद कर रही है। परिवार और माता-पिता हमारी प्राथमिकता हैं।'

ही में नर्सों के पलायन के मद्देनजर कोलकाता के विभिन्न अस्पताल में स्टाफ की कमी है। आरएन टैगोर अस्पताल, मेडिका, आईआरआईएस मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, अपोलो ग्लेनेगल्स अस्पताल लिमिटेड, एएमआरआई अस्पताल, फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड, चारनॉक अस्पताल और बेले व्यू सभी नर्सों के सामूहिक इस्तीफे के कारण प्रभावित हुए हैं। स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल सीमित संख्या में रोगियों में भर्ती कर रहे हैं और मौजूदा कर्मचारियों की काउंसलिंग शुरू कर दी है ताकि उन्हें कोविड-19 मामलों में तेजी के बीच इस्तीफा देने से रोका जा सके।

णिपुरी नर्सों के सामूहिक इस्तीफे पर टिप्पणी करते हुए मुख्यमंत्री एन नोंगथोम्बम बिरेन सिंह ने बताया कि उनकी सरकार ने स्वास्थ्य पेशेवरों को वापस आने के लिए कोई सलाह जारी नहीं की है।

संबंधित खबर : छिंदवाड़ा की इस महिला नर्स के साहस को सलाम, खुद गर्भवती है और क्वारंटाइन सेंटर में दे रही सेवा

न्होंने आगे कहा, 'राज्य सरकार की ओर से ऐसी कोई सलाह नहीं दी गई है, लेकिन अगर नर्स/ डॉक्टर अपने सेवा स्थान में सहज महसूस नहीं करते हैं या जहां वे काम कर रहे हैं, वहां भेदभाव मिलता है, तो यह उनके ऊपर है। मैं उन्हें वहां रहने के लिए मजबूर नहीं कर सकता। उनकी इच्छा है।' केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, पश्चिम बंगाल में 2961 कोरोनोवायरस मामले दर्ज किए गए हैं।

Next Story