Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

‘शर्म आती है कि आप सेना में थे’ भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर के संसद में दिये भाषण पर भड़कीं सुप्रिया श्रीनेत

Janjwar Desk
14 Aug 2023 3:37 PM IST
‘शर्म आती है कि आप सेना में थे’ भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर के संसद में दिये भाषण पर भड़कीं सुप्रिया श्रीनेत
x
सुप्रिया श्रीनेत ने मणिपुर हिंसा को लेकर भाजपा पर सवाल उठाते हुए राज्यवर्धन राठौर को भी घेरा, कहा जिस कारगिल युद्ध में राज्यवर्धन राठौर शामिल वहीं के योद्धा की पत्नी के साथ मणिपुर में हुआ था जघन्य अपराध...

कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर पर उनके संसद में दिये गये एक भाषण पर बुरी तरह आक्रामक हुई हैं। अपने ट्वीटर पोस्ट में सुप्रिया लिखती हैं, 'राज्यवर्धन राठौर शर्म आती है कि आप कभी भारतीय सेना का हिस्सा थे। 3 दिन पहले लोकसभा के घटिया वक्तव्य में आपने कोरा झूठ बोला। ये संगत का असर है।'

गौरतलब है कि विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने लोकसभा में दावा किया था कि 'साल 2008 में जब हम ओलंपिक के दौरान बीजिंग में थे, तब सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से मुलाकात की थी, इसलिए इनपर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए। दोनों नेता एक गुप्त समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए चीन गए थे। देश जानना चाहता है कि वह गुप्त समझौता क्या था।'

इसी टिप्पणी के बाद सुप्रिया श्रीनेत हमलावर होते हुए कहती हैं, राज्यवर्धन सिंह राठौर आप ऐसी पार्टी में हैं, जहां झूठ बोलने की सीख ख़ुद प्रधानमंत्री और गृह मंत्री देते हैं। 2008 बीजिंग ओलंपिक के दौरान -सोनिया गांधी जी ना सिर्फ़ गेम्स विलेज आयीं थीं, बल्कि वो वहाँ इंडिया ब्लॉक आकर इण्डियन खिलाड़ियों से मिलीं भी थीं। इसकी पुष्टि ख़ुद बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने की है और अपनी किताब ‘A Shot At History में’ श्री अभिनव बिंद्रा ने इसका उल्लेख किया है। अभिनव बिंद्रा ने 2008 के ओलंपिक में स्वर्ण पदक (gold medal) जीता था और विजेंद्र चौधरी ने कांस्य (bronze medal) जीता था।'

बकौल सुप्रिया 'जिस कारगिल युद्ध का आप हिस्सा थे वहीं के एक योद्धा की पत्नी के साथ मणिपुर में वो जघन्य अपराध हुआ जिस पर आपका मुँह नहीं खुला। जो अपने सैनिक के साथ ना खड़ा हुआ वो भला किसका सगा होगा? चीन पर सवाल पूछने का शौक़ है तो पूछियेगा किसी दिन मोदी जी से कि चीन को क्लीन चिट क्यों दी और गलवान के शहीदों का बदला चीन से व्यापार बढ़ा कर लिया? याद रखियेगा, देशद्रोहियों और देशप्रेमियों की इस लड़ाई में आप देशद्रोहियों के साथ हैं।'

Next Story

विविध