10 साल से बंगाल के विकास में दीवार बनकर खड़ी हैं ममता दीदी- नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको आसोल परिवर्तन का विश्वास दिलाने आया हूं। 5 साल का मौका दें, 70 साल की बर्बादी मिटा देंगे।

Update: 2021-03-20 06:47 GMT

जनज्वार ब्यूरो। बंगाल चुनाव के लिए सभी सियासी दलों ने पूरी ताकत झोंकी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार बंगाल में रैलियां कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को खड़गपुर में संबोधित कर रहे हैं। मोदी ने अपने संबोधन में एक बार फिर राज्य की टीएमसी सरकार पर निशाना साधा है। मोदी ने कहा कि दीदी ने दस साल का भ्रष्टाचार और कुशासन दिया। 

मोदी ने कहा कि दीदी ने दस साल का भ्रष्टाचार और कुशासन दिया। बंगाल में हर वर्ग को कटमनी देनी पड़ रही है। बंगाल में कटमनी कल्चर बंद होना चाहिए। नई शिक्षा नीति का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति की पूरे देश में तारीफ हो रही है। लेकिन दीदी ने इसे बंगाल में लागू नहीं होने दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको आसोल परिवर्तन का विश्वास दिलाने आया हूं। 5 साल का मौका दें, 70 साल की बर्बादी मिटा देंगे। 

मोदी ने कहा, 'पिछले 10 साल में तृणमूल सरकार ने हर वो काम किया, जो यहां रोज़गार और स्वरोज़गार के अवसरों को रोकने वाला था। तृणमूल के वसूली गिरोहों, सिंडिकेट के कारण अनेक पुराने उद्योग बंद हो गए। यहां सिर्फ एक ही उद्योग चलने दिया गया है- माफिया उद्योग।'

उन्होंने आगे कहा, देश निरंतर सिंगल विंडो सिस्टम की तरफ बढ़ रहा है। लेकिन पश्चिम बंगाल में एक अलग तरह का सिंगल विंडो सिस्टम बना दिया गया है। ये सिंगल विंडो है- भाइपो विंडो। पश्चिम बंगाल में इस विंडो से गुज़रे बिना कुछ नहीं हो सकता।

उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार की तरफ से बीते वर्षों में बंगाल के लिए 33 लाख पक्के घर स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से लाखों घर अब भी पूरे नहीं हो पाए हैं। दीदी को लगता है कि इन सब योजनाओं का फायदा लोगों को होगा तो वो मोदी को आशीर्वाद देंगे।'

'शहरों में रेहड़ी-ठेला चलाने वाला गरीब पूछ रहा है कि उनको पीएम स्वनिधि के तहत आर्थिक मदद सही से क्यों नहीं मिली? आज बंगाल की बहनें पूछ रही हैं कि हर घर जल पहुंचाने के लिए टीएमसी सरकार को जो पैसा दिया था, वो पैसा तिजोरी में रखकर क्यों बैठ गईं?'

'अरे दीदी, आपको मोदी को क्रेडिट नहीं देना था, तो मत दीजिए। लेकिन, आपने गरीब के पेट पर लात क्यों मारी? आपने रेहड़ी-पटरी वालों के पेट पर लात क्यों मारी?'

Tags:    

Similar News