Damoh News : दमोह में लाश को जिंदा करने का ड्रामा, बाबा ने खुद को बताया महाकाली का रूप

Damoh News : दमोह जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हॉउस के बाहर एक बाबा ने जमकर हंगामा किया, बाबा वहां एक मृत युवक को जिंदा करने की कोशिश कर रहा था...

Update: 2022-03-06 12:32 GMT

 दमोह में लाश को जिंदा करने का ड्रामा

Damoh News : मध्य प्रदेश से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है| यहां शहर के दमोह जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हॉउस के बाहर एक बाबा ने जमकर हंगामा किया| बता दें कि बाबा वहां एक मृत युवक को जिंदा करने की कोशिश कर रहा था| बाबा ने खुद को महाकाली का रूप बताते हुए अस्पताल के बिहार लाश को जिंदा करने का ड्रामा शुरू कर दिया| साथ ही यह दावा किया कि वह महाकाली का रूप है और मृतक को जिंदा कर देगा| जिसके बाद मृतक के परिजन भी शव गृह के गेट खोलने की मांग करने लगे|

बाबा के अजीबोगरीब बोल

बता दें कि इस हंगामे के दौरान बाबा अजीब हरकत करते हुए बोलने लगा कि 'अभी काल के पास नहीं गया है वो, अभी भीतर ही है| जल्दी से दरवाजा खुलवाइए, कुछ ही मिनटों में वह जीवित हो जाएगा| ऐ...वीडियो कोई नहीं बनाएगा| ज्यादा बोलोगे तो तुम्हारी वर्दी उतर जाएगी| उठो सोनू, मौत को मात दो|' जिसके बाद परिजनों की मांग पर पोस्टमार्टम हाउस के गेट खोल दिए गए, वहीं बाद में पुलिस ने आकर समझा बुझा कर सभी को वहां से रवाना किया|

बाबा ने खुद को बताया महाकाली का रुप

बता दें कि दमोह के पॉलिटेक्निक कॉलेज के अतिथि विद्वान सोनू ठाकुर ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी| जिसके बाद उसका शव अस्पताल ले जाया गया और पोस्टमाटर्म हाउस में रखवाया गया| दिन में वहां से परिजन चले गए लेकिन रात को करीब साढ़े दस बजे लौट आए| अपने साथ एक बाबा को लाए, जो खुद को महाकाली का रूप बता रहा था| इस दौरान मृतक के परिजन के साथ आया हुआ व्यक्ति शव को बाहर निकलवाने की बात कहने लगा, इस पर परिजन भी लाश को पोस्टमार्टम हाउस से बाहर निकालने की जिद करने लगे| बाबा लगातार कुछ मिनटों में जिंदा करने का दावा करता रहा|

बाबा ने पुलिस को ऐसे हड़काया

वहीं जब पोस्टमार्टम हाउस का दरवाजा नहीं खोला गया तो बाबा गुस्से में आ गया और शव गृह का दरवाजा तोड़ने की कोशिश करने लगा। जिस पर वहां पुलिस को बुला लिया गया| जिसके बाद इस कथित बाबा ने पुलिस को भी हड़काते हुए यह कह दिया कि, तुम्हारी वर्दी उतर जाएगी। हालांकि बाद में परिजनों की जिद को देखते हुए पोस्टमार्टम हाउस का दरवाजा खोल दिया गया लेकिन शव को बाहर नहीं लाया गया| वहीं बाबा तरफ यह बाबा काफी देर तक लाश को जिंदा करने की बाहर से ही कोशिशें करता रहा। बाद में पुलिस ने पीएम हाउस बंद करवा दिया, और समझा कर मृतक के परिजन और कथित बाबा को वहां से रवाना कर दिया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामले को संज्ञान में ले लिया है जिसकी जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News