Aaj Ka Sone Ka Bhav, Gold-Silver Rate Today, 27 Sept 2021: इस साल के अंत तक सोने में निवेश से मिल सकता है तगड़ा मुनाफा

Aaj Ka Sone Ka Bhav, Gold-Silver Rate Today, 27 Sept 2021: पिछले साल अगस्त में सोने की कीमत ने 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम का High Record कायम किया था, यानी अभी की कीमतों से तुलना करें तो इसमें प्रति 10 ग्राम के हिसाब से 11 हजार रुपये भी से भी ज्यादा का अंतर है...

Update: 2021-09-26 17:46 GMT

इस साल के अंत तक सोने का भाव पहुंचेगा रिकॉर्ड स्तर पर

Aaj Ka Sone Ka Bhav, Gold-Silver Rate Today, 27 Sept 2021: सोना पिछले 2 महीनों के दौरान 1359 रुपये सस्ता हुआ है। उम्मीद की जा रही है कि इस साल के अंत तक सोना सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए उच्चतर स्तर पर पहुंचेगा, यानी यह और महंगा होगा। जबकि अभी सोने का दाम रिकॉर्ड स्तर से नीचे चल रहा है। निवेशकों का मानना है कि 2021 के अंत तक सोने में निवेश करना बहुत फायदे का सौदा हो सकता है और इससे तगड़ा मुनाफा मिलेगा। जिस तरह से सोने के भाव में साल के अंत तक बूम आने के कयास लगाये जा रहे हैं उससे उम्मीद की जा रही है कि मौजूदा भाव पर खरीददारी करने से लंबी अवधि में तगड़े मुनाफा होगा।

इंडियन सर्राफा मार्केट में इस सप्ताह के आखिरी आर्थिक दिन यानी शुक्रवार 24 सितंबर को सोने के भाव (Gold Price) में गिरावट दर्ज की गयी थी। शुक्रवार को सोना 365 रुपये घटकर 45,141 रुपये प्रति 10 ग्राम के बाद बंद हुआ। दूसरी तरफ चांदी की कीमत (Silver Price) में 21 रुपये का मामूली उछाल दर्ज किया गया। चांदी 59,429 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

गौरतलब है कि दो माह पहले 26 जुलाई 2021 को सोने का भाव 46,500 रुपये प्रति 10 ग्राम था। यानी दो माह में सोने के भाव में 1,359 रुपये की रिकॉर्ड कमी दर्ज की गयी है।

सोना इस समय अपने उच्चतर दामों से काफी नीचे चल रहा है, इसलिए विश्लेषक उम्मीद की जा रही है कि निवेशक इस बीच सोने में और ज्यादा इनवेस्ट करेंगे और इस साल के अंत तक सोने की कीमत पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी।

पिछले साल अगस्त 2020 में सोने की कीमत ने 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम का हाई रिकॉर्ड कायम किया था। यानी अभी की कीमतों से तुलना करें तो इसमें प्रति दस ग्राम के हिसाब से 11 हजार रुपये भी से भी ज्यादा का अंतर है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर त्‍योहारी मौसम (Festive Season) में सोने की खरीदारी में इजाफा हुआ तो मांग बढ़ने के साथ सोने के दाम नया रिकॉर्ड कायम करेंगे और सोने में निवेश फायदे का सौदा भी सिद्ध होगा। 

Tags:    

Similar News