Petrol Ka Dam: पेट्रोल के कीमत में फिर लगी आग, डीजल भी हुआ मंहगा
Petrol Ka Dam: गुरूवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी की गई। भारतीय तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के मुताबिक देश के लगभग सभी शहरों में डीजल के दाम 30-31 पैसे और पेट्रोल के दाम 24 से 25 पैसे बढ़ गए हैं।
Petrol Ka Dam: पेट्रोल और डीजल के दाम ने फिर से आम आदमी की जेब में सेंध लगाना शुरु कर दिया है। तेल कपंनिया द्वारा पब्लिक को धीरे-धीरे दाम बढ़ाकर शॉक देने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में गुरूवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी की गई। भारतीय तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के मुताबिक देश के लगभग सभी शहरों में डीजल के दाम 30-31 पैसे और पेट्रोल के दाम 24 से 25 पैसे बढ़ गए हैं। इसी के साथ राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में भी 25 पैसे का इजाफा हुआ, जिसके बाद पेट्रोल 101.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल की नई कीमत 89.87 रुपये हो गई है। दाम बढ़ने के बाद मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.71 रुपये और डीजल की कीमत 97.52 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 102.17 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.97 रुपये लीटर रहा। चेन्नई में भी पेट्रोल 99.36 रुपये लीटर है तो डीजल 94.45 रुपये लीटर है।
पेट्रोल 50 पैसे और डीजल 1.25 रुपये मंहगा
तीन हफ्ते के लंबे अंतराल के बाद पेट्रोल के कीमतों में एक हफ्ते में यह दूसरी बढ़ोतरी है और डीजल की बात करें तो यह 8 दिनों में पांचवी बढ़ोतरी है। 24 सितंबर के बाद से डीजल के दाम पांच बार बढ़ाए गए। दाम में इजाफे के बाद डीजल की कीमतों में अबतक 1.25 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। पेट्रोल के दाम में इस हफ्ते दो बार में 50 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। इस बढ़ोतरी की वजह से पेट्रोल की खुदरा कीमत ने अपने अबतक के उच्चतम स्तर को पार कर दिया है। आपको बता दें कि इससे पहले जुलाई माह में दिल्ली में पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 107.83 रुपये प्रति लीटर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था।
जुलाई और अगस्त में जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत गिरीं, तो दिल्ली के बाजार में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में 0.65 रुपये और 1.25 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई थी। इससे पहले 4 मई से 17 जुलाई के बीच पेट्रोल के दाम में 11.44 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। इस दौरान डीजल के दाम में भी 9.14 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। जुलाई महीनें में कीमतों में लंबी छलांग ने देश के आधे से अधिक राज्यों में पेट्रोल की कीमतों को 100 रुपये प्रति लीटर से पार कर दिया। राज्य सरकारों द्वारा अलग-अलग टैक्स लिए जाने के कारण सभी राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम भी अगल होते हैं।
तीन साल के रिकॉर्ड स्तर पर क्च्चा तेल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल तीन साल के उच्चतन स्तर पर पहुंच गया है। वैश्विक बाजार में कच्चा तेल 80 डॉलर प्रति बैरल पर है वहीं वर्ष 2018 में ये 78 डॉलर प्रति बैरल पर था। वित्तीय सेवा कंपनी गोल्डमैन सैक्स के अनुसार 2021 के अंत तक कच्चा तेल के दाम 90 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकता है। अतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के उच्चतम स्तर के साथ भारत में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपने रिकॉर्ड स्तर पर बनी हुई हैं। देश के कई शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार पहुंच गए हैं और वहीं डीजल भी कहीं कहीं पर 100 रुपये के पार बिक रहा है। मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, और लद्दाख में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो चुका है। मुंबई में अन्य राज्यों की तुलना में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है। यहां पेट्रोल108 रुपये तक बिक रहा है।
आप भी चेक कर सकतें है अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट
आप भी घर बैठे अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए चेक कर सकते है। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर या एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं। आपके द्वारा मैसेज भेजने पर तेल कंपनियां आपके मोबाइल पर आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट की जानकारी उपलब्ध करा देगी।