शिंदे सरकार बनने के बाद महाराष्ट्र को दूसरा झटका, 22000 करोड़ का टाटा-एयरबस प्रोजेक्ट वडोदरा शिफ्ट

शिंदे सरकार गठन होने के बाद 1.5 लाख करोड़ रुपए की वेदांत-फॉक्सकॉन परियोजना महाराष्ट्र के हाथ से निकल गया था अब आईएएफ सौदों को तहत महाराष्ट्र में शुरू होने वाला 22000 करोड़ का टाटा एयरबस परियोजना भी गुजरात के वड़ोदरा में शिफ्ट हो गया है।;

Update: 2022-10-28 03:56 GMT
शिंदे सरकार बनने के बाद महाराष्ट्र को दूसरा झटका, 22000 करोड़ का टाटा-एयरबस प्रोजेक्ट बडोदरा हुआ शिफ्ट

शिंदे सरकार बनने के बाद महाराष्ट्र को दूसरा झटका, 22000 करोड़ का टाटा-एयरबस प्रोजेक्ट बडोदरा हुआ शिफ्ट

  • whatsapp icon

Second blow to Maharashtra : बालासाहेबंची सेना-भाजपा सरकार के चार माह के कार्यकाल में महाराष्ट्र ( Maharashtra ) को एक और झटका लगा है। शिंदे सरकार गठन होने के बाद सबसे पहले 1.5 लाख करोड़ रुपए की वेदांत-फॉक्सकॉन परियोजना गुजरात में डेढ़ माह पहले शिफ्ट हुई थी। अब आईएएफ ( IAF ) सौदों के तहत महाराष्ट्र में शुरू होने वाला टाटा एयरबस ( TATA airbus project ) परियोजना भी महाराष्ट्र से गुजरात के वड़ोदरा ( Vadodara ) में शिफ्ट हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) रविवार को वडोदरा में इस प्लांट का उद्घाटन करेंगे।

इस बात का खुलासा होने के बाद एकनाथ शिंदे-भाजपा सरकार ( Shinde-BJP Government ) पर विपक्ष ने हमला बोल दिया है। इसमें महाराष्ट्र के लिए चिंता की बात ये है कि वहां के युवाओं को अब रोगजागर के लिए भटकना पड़ेगा और दूसरों राज्यों की ओर रुख करना पड़ेगा।

यही वजह है कि विपक्षी दलों ने शिंदे-भाजपा सरकार पर हमला बोल दिया है। इस तरह से लगातार बड़े प्रोजेक्ट्स का महाराष्ट्र से गुजरात शिफ्ट होते रहे तो वहां के युवाओं को रोजगार के लिए लिए भी गुजरात में शिफ्ट होना पड़ेगा। बता दें कि मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है और इसका लाभ महाराष्ट्र को बड़े-बड़े प्रोजेक्ट के रूप में मिलता रहा है, लेकिन शिंदे-फडणवीस सरकार गठन के बाद से इस ट्रेंड में बदलाव आया है। अब महाराष्ट्र के लिए प्रस्तावित बड़ी परियोजनाओं को केंद्र के दबाव में गुजरात शिफ्ट किया जा रहा है।

दरअसल, गुजरात सरकार ने 22,000 रुपए के 56 सैन्य परिवहन विमानों के निर्माण के लिए टाटा-एयरबस C-295 परियोजना को वडोदरा शिफ्ट करा लिया है। यह प्रोजेक्ट भारतीय वायु सेना ( IAF ) के पुराने एवरो बेड़े की जगह लेगी। हजारों नौकरियों का वादा करने वाली यह परियोजना वहां के विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात के लिए अहम माना जा रहा है।

ऐसा होना महाराष्ट्र में चार महीने पुरानी बालासाहेबंची सेना-भाजपा सरकार के लिए यह एक और झटका है। शिंदे सेना के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने 15 सितंबर को कहा था कि राज्य ने वेदांत परियोजना को खो दिया है, लेकिन वह नागपुर में सैन्य विमान बनाने के लिए टाटा-एयरबस परियोजना को सुरक्षित करेगा। अब गुजरात के वडोदरा में एयरफोर्स के लिए C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट बनाए जाएंगे। इसके लिए टाटा ने यूरोपियन कंपनी एयरबस के साथ मिलकर डील की है। खास बात है कि देश में अभी तक इस तरह के एयरक्राफ्ट नहीं बनाए जाते थे। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 21,935 करोड़ रुपए है। पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को वडोदरा में इस प्लांट का उद्घाटन करेंगे।

इससे पहले सितंबर में गुजरात सरकार ने 1.54 लाख करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट के लिए वेदांत-फॉक्सकॉन ग्रुप के साथ समझौता किया था। वेदांत लिमिटेड और ताइवान की फॉक्सकॉन मिलकर गुजरात में सेमीकंडक्टर का प्रोडक्शन करेंगे। अहमदाबाद के पास इसका प्लांट लगाया जाएगा। दावा है कि इससे 1 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। इस प्रोजेक्ट को भी महाराष्ट्र में लगाने की योजना थी।

एक साल पहले हुई थी C-295 एयरबस डील

बता दें कि सितंबर 2021 में भारत ने एयरबस डिफेंस एंड स्पेस (ADSpace) के साथ लगभग 21,000 करोड़ रुपए की डील की थी। इसमें पुराने एवरो-748 की जगह C-295 एयरक्राफ्ट खरीदने की डील हुई थी। 56 विमानों की मांग की गई थी। इनमें से 16 स्पेन से बनकर आएंगे और बाकी 40 गुजरात के वडोदरा में बनाए जाएंगे।

Tags:    

Similar News