Gujrat Chunav 2022 : 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान जारी, 9 बजे तक 7% वोटिंग, मतदान कंद्रों पर लगी वोटर्स लंबी कतारें
Gujrat Chunav 2022 : परंपरागत रूप में गुजरात के चुनावों में दो दलों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलता रहा है लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी की सियासी मैदान में जोरदार एंट्री से यह मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।;
Gujarat Election 2022 : गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 ( Gujrat Assembly Election 2022 ) के पहले चरण ( First Phase ) में 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान ( Voting ) शुरू हो गया है। परंपरागत रूप में गुजरात के चुनावों में दो दलों भाजपा ( BJP ) और कांग्रेस ( Congress ) के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलता रहा है लेकिन इस बार अरविंद केजरवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी ( AAP ) की सियासी मैदान में जोरदार एंट्री से यह मुकाबला त्रिकोणीय ( triangular fight ) हो गया है। 2.39 करोड़ से ज्यादा मतदाता सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर 788 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग की ओर से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। सुबह 9 बजे तक यानि पहले एक घंटे में 7 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
आज 2.39 करोड़ मतदाता करेंगे मतदातन
गुजरात चुनाव ( Gujrat Election ) के पहले चरण में 2,39,76,670 ) मतदाता वोटिंक करेंगे। इनमें 1,24,33,362 पुरुष और 1,15,42,811 महिला मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा 497 थर्ड जेंडर के भी मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। गुजरात चुनाव के पहले चरण में 2,39,76,670 ) मतदाता वोटिंक करेंगे। इनमें 1,24,33,362 पुरुष और 1,15,42,811 महिला मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा 497 थर्ड जेंडर के भी मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
चुनाव आयोग ने पहले चरण के लिए कुल 25,434 पोलिंग स्टेशन बनाए हैं जिससे मतदाताओं को मतदान करने में कोई परेशानी न हो। शहरी क्षेत्र में 9,018 शहरी पोलिंग स्टेशन और ग्रामीण क्षेत्रों में 16,416 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। इन पोलिंग स्टेशनों पर दक्षिण गुजरात और कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्रों के 19 जिलों की कुल 89 सीटों के लिए 788 उम्मीदवार मैदान में हैं।
मतदान शुरू होने से पहले भाजपा प्रत्याशी पर जानलेवा हमला
इस बीच चौंकाने वाली बात यह है कि गुजरात के नवसारी में वोटिंग से पहले बीजेपी उम्मीदवार पर हमला हुआ है। वांसदा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी पीयूष पटेल की गाड़ी पर लोगों ने हमला किया है। इस दौरान पीयूष पटेल के सिर में चोट आई है। उनकी हालत गंभीर है और आईसीयू में भर्ती हैं। भाजपा ने कांग्रेस प्रत्याशी अनंत पटेल के समर्थकों पर हमले का आरोप लगा है। वहीं इस घटना से नाराज पीयूष समर्थकों ने थाने में नारेबाजी की।
आज कहां पर किसके कितने प्रत्याशी
गुजरात चुनाव के पहले चरण की 89 सीटों पर कुल 788 उम्मीदवार मैदान में हैं। 70 महिलाएं उम्मीदवार और 339 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी और कांग्रेस ने सभी 89 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं जबकि आम आदमी पार्टी ने 88, बसपा ने 57 और असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) से 6 उम्मीदवार मैदान में हैं। सपा यहां एक सीट पर निर्दलीय कैंडिडिट को समर्थन कर रही है तो बीटीपी ने भी अपने प्रत्याशी उतार रखे हैं।
Gujrat Assembly Election 2022 : बता दें कि 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण का मतदान आज शुरू हो गया है। दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे। साल 2017 के चुनाव में भाजपा ने 99 सीटें जीती थी जबकि कांग्रेस सिर्फ 77 सीटों पर सिमट कर रही गई थी।