Bulldozer Action : 'मेरा नाम सोनू..यहां हिन्दू-मुसलमान मिलकर रहते..सबका रोजगार चला गया मैडम..' सुनते ही TV एंकर बोलीं- यहां से चलना पड़ेगा

Bulldozer Action : दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान मीडिया की रिपोर्टिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है...

Update: 2022-04-20 13:32 GMT

Bulldozer Action : 'मेरा नाम सोनू..यहां हिन्दू-मुसलमान मिलकर रहते..सबका रोजगार चला गया मैडम..' सुनते ही TV एंकर बोलीं- यहां से चलना पड़ेगा

Bulldozer Action : राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके (Jahangirpuri Area) में अतिक्रमण विरोधी अभियान (Anti Encroachment Campaign) को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार और भाजपा पर हमलावर है। इस बीच देश का मीडिया भी बुलडोजर एक्शन रुकने तक पल-पल खबर दे रहा है। देश के कथित मेनस्ट्रीम मीडिया पर सत्ता पक्ष का साथ देने और एक समुदाय विशेष को निशाना बनाने के आरोप लगते रहे हैं। अब एक महिला टीवी एंकर (TV Anchor) का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें अतिक्रमण अभियान से पीड़ित लोगों ने जब हिंदू मुस्लिम एकता बात कही तो एंकर वहां से बहाना मारते हुए निकल पड़ीं।

समाचार चैनल आजतक चैनल की एंकर चीखते-चिल्लाते हुए कहती हैं- 'जो अवैध है वह टूटेगा..आज जहांगीरपुरी की गलियों से साफ है..चाहे वह मस्जिद हो..जूस कॉर्नर है..जो अवैध है वो हर हाल में टूटेगा। स्थानीय लोगों का बहुत ज्यादा विरोध है। बताओ।' इसका जवाब देते हुए एक महिला कहती हैं-जब सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर है तो क्यों तोड़ फोड़ हो रहा है..इसी दौरान एक युवक कहता है- 'मैडम मेरा नाम सोनू है..हम हिंदू हैं..फिर भी हम हिंदू मुसलमान एक साथ होकर रहते हैं, यहां सब लोगों का रोजगार चला गया मैडम। हमारे छोटे बच्चे हैं।' इसके बाद टीवी एंकर बहाना बनाने लगती हैं और कहती हैं- यहां से चलना पड़ेगा। यहां से पुलिस हमें हटने के लिए कह रही है।'

अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। राष्ट्रीय जनता दल ने यह वीडियो क्लिप साझा करते हुए लिखा- मीडिया की फैलाई हुई आग और नफरत एक दिन इनके स्टुडियो तक भी पहुंचेगी। 

पत्रकार मोहम्मद जुबैर ने भी इस वीडियो क्लिप को साझा किया है। उनके अलावा कांग्रेस नेता व युवा शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने भी इस वीडियो क्लिप को शेयर किया है जिस पर तरह-तरह की टिप्पणियां आ रही हैं। 


शबीर कसर नाम की महिला ट्विटर यूजर ने लिखा- ये एकता ही तो इनको पसंद नहीं है, एकता पर इनकी दुकान नही चलती, इसलिये यहां से चलना पड़ेगा।

इंडियन यूथ कांग्रेस ने भी इस वीडियो को साझा और लिखा- नफरत की आग, धर्म देखकर नहीं जलाती। सबको एकसाथ तबाह करती है। आग लगाने वाले आग लगाते हैं फिर झोला उठाकर निकल लेते हैं।


Tags:    

Similar News