Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के इस गांव में हर घर में है यूट्यूबर, नौकरी छोड़ YouTube से लाखों रुपए कमा रहे हैं लोग
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का तुलसी गांव आज दुनिया भर में मशहूर हो गया है, यह गांव YouTubers का हब बन चुका है, बड़ी संख्या में स्थानीय लोग वीडियो बनाकर लाखों की कमाई कर रहे हैं...
Chhattisgarh News : You Tube आज केवल मनोरंजन का जरिया नहीं रहा, बल्कि लाखों युवा इसे अपना करियर बना रहे। मनोरंजन के अलावा ढेर सारी जानकारियों के साथ बदलाव की कहानी भी लिख रहे हैं। बता दें कि घोर नक्सल प्रभावित राज्य छत्तीसगढ़ का एक ऐसा गांव है, जहां युवा बैंक और शिक्षक की नौकरी छोड़कर YouTubers बन गये हैं।
छत्तीसगढ़ का गांव बन गया है YouTubers का हब
बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का तुलसी गांव आज दुनिया भर में मशहूर हो गया है। यह गांव YouTubers का हब बन चुका है। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग वीडियो बनाकर लाखों की कमाई कर रहे हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार तुलसी गांव में 40 YouTubers हैं, जो मनोरंजन के साथ-साथ शिक्षाप्रद स्टोरी भी बनाते है।
YouTuber बनने के लिए लोग छोड़ रहे हैं नौकरी
छत्तीसगढ़ के तुलसी गांव में युवा YouTube के लिए सरकारी नौकरी तक छोड़ दे रहे। इस गांव में दो युवा दोस्त ज्ञानेंद्र शुक्ला और जय वर्मा ने YouTube चैनल की शुरुआत की। उनकी कमाई को देखकर गांव के और भी युवा अपना YouTube से जुड़ गये। जय वर्मा का कहना है कि उन्होंने YouTube के लिए अपनी शिक्षक की नौकरी छोड़ दी।
अब तक बना चुके हैं 250 से अधिक वीडियो
ज्ञानेंद्र शुक्ला बैंक की नौकरी छोड़कर आज YouTubers बन गये हैं। उन्होंने एएनआई के साथ बातचीत में बताया कि वो एसबीआई में नेटवर्क इंजीनियर थे। उनके ऑफिस में हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा थी, जिससे वो YouTube देखते थे। उन्होंने बताया कि पहले से ही उन्हें फिल्मों का बड़ा शौक था। ज्ञानेंद्र शुक्ला का कहना है कि उन्हें 9 से 5 बजे की नौकरी पसंद नहीं आई और नौकरी छोड़ने का मन बना लिया। साथ ही उन्होंने बताया कि आज उनके YouTube चैनल में 1।15 लाख सब्सक्राइबर हैं। अबतक उन्होंने 250 से अधिक वीडिया बना लिया है।
YouTube से कमाते हैं लाखों रुपए
आगे उन्होंने बताया कि शुरुआत में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि YouTube के लिए वीडियो बनाने में शुरुआत में उन्हें काफी संकोच होता था। लोगों के सामने उन्हें अभिनय करने में काफी दिक्कत होती थी, लेकिन गांव के कुछ बुजुर्गों ने उन्हें रामलीला में काम करने का सुझाव दिया। जिसके बाद उनकी झिझक दूर हुई। ज्ञानेंद्र शुक्ला ने बताया कि गांव में अधिकतर युवा YouTube के लिए वीडियो बनाते हैं और जमकर पैसे कमाते हैं।
गांव के 40 फीसदी लोग YouTube से जुड़े
YouTubers ज्ञानेंद्र शुक्ला ने बताया तुलसी गांव में करीब 3000 लोग हैं। जिसमें 40 फीसदी लोग YouTube से जुड़े हैं। YouTubers जय वर्मा ने बताया कि उन्हें वीडियो बनाते दुख गांव के और लोग भी इस पेशे से जुड़े। साथ ही उन्होंने बताया कि उनके पास एमएससी की डिग्री है और एक शिक्षक के रूप में काम करते थे, जिससे उन्हें महीने में 12 हजार से 15 हजार रुपये कमाई होती थी लेकिन अब वो YouTube से महीने में 30 हजार से 35 हजार रुपये कमाते हैं।