सुशांत की साजिशन हत्या को साबित करने के लिए हैं तमाम सबूत, भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का दावा

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा अस्पताल के दिए गए तथ्यों पर भरोसा करना होगा, मगर मर्डर की बात को नकारा नहीं जा सकता, लेकिन सीबीआई परिस्थितिजन्य साक्ष्य पर अपना निर्णय ले सकती है...

Update: 2020-09-12 17:47 GMT

मुंबई। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी सुलझाने में तीन प्रमुख एजेंसियां सीबीआई, ईडी और एनसीबी जुटी हुई हैं।

इस बीच भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा किया है कि अभिनेता की हत्या हुई है और इसके पीछे कोई षड्यंत्र है।

भाजपा से राज्यसभा के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने शनिवार 12 सितंबर को अपने सत्यापित ट्विटर अकांउट से ट्वीट करते हुए लिखा, "एसएसआर के भक्त पूछ रहे हैं कि कब यह मामला अपने अंतिम निर्णय पर पहुंचेगा। मैं नहीं बता सकता लेकिन : एम्स की टीम इस पर स्वतंत्र जांच नहीं कर सकती, क्योंकि इनके पास एसएसआर (सुशांत सिंह राजपूत) का पार्थिव शरीर नहीं है। इसलिए सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा अस्पताल के दिए गए तथ्यों पर भरोसा करना होगा, मगर मर्डर की बात को नकारा नहीं जा सकता, लेकिन सीबीआई परिस्थितिजन्य साक्ष्य पर अपना निर्णय ले सकती है..."'

वह आगे लिखते हैं, "अब त्रिमूर्ति एजेंसियों ने कई बड़े सबूतों का खुलासा किया है जिससे मुझे विश्वास है कि सीबीआई के लिए अदालत में यह साबित करना आसान होगा कि यह वास्तव में साजिशन हत्या थी। इससे न सिर्फ न्याय होगा बल्कि उन पर लग रहे आरोप से भी उन्हें मुक्ति मिलेगी।"

Tags:    

Similar News