Aaj Ki Taza Khabar 22 October 2021: पढ़ें देश की बड़ी खबरें, सिर्फ एक क्लिक में जानें आज की ताजा खबर
Janjwar आपको रखेगा ताजा घटनाओं और खबरों Aaj Ki Taza Khabar से अपडेट। पेश है आज की ताजा खबरों का बुलेटिन Aaj Ki Taza Khabar 21 October 2021 । today live india up local update breaking news । today latest news in hindi
Aaj Ki Taza Khabar 22 October 2021: बेहमई कांड के मुख्य गवाह जेंटर सिंह ने आज गुरुवार 21 अक्टूबर दुनिया को अलविदा कह दिया। बेहमई नरसंहार कांड में जेंटर सिंह को भी गोली लगी थी। परिजनों ने बताया कि पिछले कई दिनों से वो बीमारी से लड़ रहे थे। उनका इलाज लखनऊ के पीजीआई में चल रहा था। अंतिम संस्कार के लिए शव को पैतृक गांव बेहमई ले जाया जा रहा है। बेहमई कांड में जेंटर ने काफी पैरवी की थी, वह चाहते थे कि दोषियों को आंख के सामने सजा मिले, लेकिन उनकी ये आस अधूरी रह गई।
Read Full Story : Behmai Kand : बेहमई कांड में फूलन देवी की गोली से घायल मुख्य गवाह जेंटर सिंह की मौत, सांस रोककर किया था मरने का बहाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की वाराणसी (Varansi) में जनसभा के लिए प्रशासन ने 40 बीघा खेत पर खड़ी फसल को काट दिया है। वहीं किसान इसका विरोध कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि इसके लिए तय मानक के मुताबिक उन्हें पूरा मुआवजा नहीं दिया गया। किसानों का कहना है कि 1 बीघे में फसल का 1940 रुपए का चेक देकर खेत में कच्ची फसल काटने का काम शुरू कर दिया गया। जबकि मानक के मुताबिक इससे ज्यादा पैसा मिलना चाहिए था। किसानों (Farmers) का कहना है कि 1 बीघे खेत में धान की 16 क्विंटल फसल की कीमत दी जानी चाहिए, जबकि प्रति बीघा मुआवजा केवल 10 क्विंटल के हिसाब से दिया गया है। किसानों ने अपने पूरे 16 क्विंटल की मुआवजा (Compensation) राशि मांगी है। 25 अक्टूबर को प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के मेहंदीगंज में जनसभा करने वाले हैं। यहीं से पूर्वांचल के लोगों के लिए करोड़ों की चुनावी सौगात देने वाले हैं।
Read Full Story : Modi की जनसभा के लिए प्रशासन ने काटी खड़ी लहलहाती फसल, किसानों का आरोप- नहीं मिला उचित मुआवजा
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी ने नया ज्ञान दिया है। जालौन से विधायक उपेंद्र तिवारी का कहना है कि देश की 95 प्रतिशत जनता को पेट्रोल की आवश्यकता नहीं है। प्रति व्यक्ति आय दुगनी हुई है और मोदी सरकार सब मुफ्त बाट रही है। एक कार्यक्रम के सिलसिले में जालौन पहुँचे मंत्री उपेंद्र तिवारी यहीं चुप नहीं हुए। उन्होने कहा की मोदी सरकार सभी को मुफ्त बिजली, दवाइयां, वैक्सीन, गैस, पढ़ाई और कढ़ाई तक सब फ्री बांट रही है। जनता की प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हो गई है। हर तरफ खुशहाली छा गई है।
Read Full Story : Uttar Pradesh : रेप के प्रकार बताने वाले योगी के मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कुछ महंगा नहीं, पढ़ाई से कढ़ाई तक सब मोदीजी फ्री बांट रहे
Gauri Lankesh Case: सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) के फैसले से चर्चित और निडर पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड मामले में नया मोड़ आ गया है। अब लंकेश हत्याकांड के प्रमुख आरोपियों में से एक मोहन नायक (Mohan Nayak ) के खिलाफ कर्नाटक संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम ( KCOCA ) के तहत मुकदमा चलेगा। इस मामले में गुरुवार को शीर्ष अदालत ने गौरी लंकेश की बहन और फिल्म निर्माता कविता लंकेश की याचिका स्वीकार कर ली है। कविता ने कर्नाटक हाईकोर्ट ( Karnataka High Court) के फैसले को शीर्ष अदालत में चुनौती दी थी।
Read Full Story : Gauri Lankesh Murder Case : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, मोहन नायक पर चलेगा मुकदमा