Amruta Fadnavis News: देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता को मिली Y+ सिक्योरिटी, विपक्ष ने उठाए सवाल

Amruta Fadnavis News: महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Deputy CM Devendra Fadnavis) की पत्नी अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) की सिक्योरिटी (security) बढ़ा दी है।

Update: 2022-11-02 09:06 GMT

Amruta Fadnavis News: देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता को मिली Y+ सिक्योरिटी, विपक्ष ने उठाए सवाल

Amruta Fadnavis News: महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Deputy CM Devendra Fadnavis) की पत्नी अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) की सिक्योरिटी (security) बढ़ा दी है। अमृता को X श्रेणी की जगह Y+ श्रेणी की सिक्योरिटी दी गई है। इसके अलावा सरकार ने उन्हें ट्रैफिक क्लियरेंस व्हीकल (Traffic Clearance Vehicle) भी उपलब्ध कराया है। यानी अमृता अब जहां से भी गुजरेंगी, वहां यह गाड़ी आसपास के ट्रैफिक को हटाते हुए चलेंगी। इससे जाम लगना तय है। पिछ्ले दिनों CID आयुक्त ने उच्च अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की थी, इसी में अमृता की सिक्योरिटी अपग्रेड करने का फैसला लिया गया था। इसके बाद महाराष्ट्र सरकार के गुप्तचर विभाग (Intelligence Department) ने अमृता की सिक्योरिटी अपग्रेड कर दी। विपक्षी दलों ने महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं।

ट्रैफिक क्लियरेंस व्हीकल एक तरह से पायलट व्हीकल की तरह काम करता है। जिस इलाके से भी गुजरता है, वहां के ट्रैफिक विभाग से संपर्क रखते हुए ट्रैफिक को क्लियर करते हुए आगे बढ़ता है। आमतौर पर यह SPG सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति, किसी राज्य के CM और बड़े नेताओं को ही दिया जाता है। जिस किसी को भी ट्रैफिक क्लियरेंस व्हीकल के साथ Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी जाती है, उसके साथ एक एस्कॉर्ट व्हीकल और पांच पुलिसकर्मी हर समय साथ रहते हैं। फडणवीस की पत्नी को इस तरह की सुरक्षा मिलने के बाद विपक्षी दलों ने सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि ट्रैफिक क्लियरेंस गाड़ी उन्हें मिलती है, जो किसी संवैधानिक पद पर होते हैं। अपनी पत्नी को ऐसी सुरक्षा देकर फडणवीस सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं।

पत्नी की सुरक्षा बढ़ाए जाने के मुद्दे पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एक अंग्रेजी अखबर को दिए इंटरव्यू में कहा कि अमृता ने सुरक्षा बढ़ाए जाने के लिए अपनी तरफ से कोई अर्जी नहीं दी है। उनपर खतरों की आशंका को देखते हुए उच्च स्तरीय कमेटी ने उन्हें सुरक्षा प्रदान की है। उन्होंने ट्रैफिक क्लियरेंस गाड़ी की मांग भी नहीं की थी।

उन्होंने कहा कि अमृता फडणवीस ने तो साफ कह दिया था ऐसी किसी गाड़ी की उन्हें जरूरत नहीं है। फडणवीस ने आगे कहा कि शिवसेना (Shivsena) के राज में तो पूरे ठाकरे परिवार (Thackeray Family) को ट्रैफिक क्लियरेंस गाड़ियां उपलब्ध करवाई गई थीं। परिवार के अलावा भी कई लोगों को यह सुविधा दी गई थी। कई लोग तो ऐसे भी थे, जो विधायक भी नहीं थे और उन्हें Z+ सिक्योरिटी दे दी गई थी। 

Tags:    

Similar News