Asansol Bypolls News : भाजपा उम्मीदवार का आरोप टीएमसी के लोगों ने लाठी-ठंडों से किया हमला, जवानों ने हटाया तो बोले- मार सा** को मार

Asansol Bypolls News : तृणमूल कांग्रेस की ओर से आसानसोल लोकसभा सीट पर इस बार दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा मैदान में उतरे हैं। पश्चिम बर्धमान जिले के आसनसोल में कुल 2,012 बूथों को प्रशासन की ओर से संवेदनशील बूथ माना गया है...

Update: 2022-04-12 07:19 GMT

Asansol Bypolls News : भाजपा उम्मीदवार का आरोप टीएमसी के लोगों ने लाठी-ठंडों से किया हमला, जवानों ने हटाया तो बोले- मार सा** को मार

Asansol Bypolls News : पश्चिम बंगाल (West Bengal) के आसनसोल (Asansol) में मंगलवार (12 अप्रैल 2022) को लोकसभा उपचुनाव (Loksabha Bypolls) के लिए वोटिंग चल रही है। इस दौराान हिंसा होने की खबरें आ रही है। आसनसोल सीट से भाजपा की उम्मीदवार अग्निमित्र पॉल (Agmimitra Paul) ने आरोप लगाया है कि टीएमसी (TMC) के लोगों ने लाठी-डंडों से उनके काफिले पर हमला किया है। उन्होंने कहा है कि हमारे काफिले पर पथराव किया गया पर पुलिस कुछ नहीं कर रही है।

अग्निमित्र पॉल ने टीएमसी नेताओं पर आरोप लगाया है कि टीएमसी के लोगों ने हमारे सुरक्षाकर्मियों को बांस के डंडों से पीटा। उन्होंने कहा कि इस दौरान टीएमसी समर्थकों ने उनके सुरक्षाकर्मियों के साथ अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया। उन्होंने यह भी कहा कि ममता बनर्जी कितनी भी कोशिश कर लें, बीजेपी की जीत आसनसोल में तय है।

सुबह सात बजे से शुरू हुई वोटिंग 

आपको बता दें कि आसनसोल लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मंगलवार की सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई थी। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल का आसनसोल लोकसभा क्षेत्र सांसद बाबुल सुप्रियो के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई। बाबुल सुप्रियो भाजपा को छोड़कर टीएमसी का दामन थाम लिया था।

तृणमूल कांग्रेस की ओर से आसानसोल लोकसभा सीट पर इस बार दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा मैदान में उतरे हैं। पश्चिम बर्धमान जिले के आसनसोल में कुल 2,012 बूथों में से 680 और दक्षिण कोलकाता के बालीगंज में सभी 300 बूथों को प्रशासन की ओर से संवेदनशील बूथ माना गया है।

आज इन राज्यों में हो रहे हैं उपचुनाव

आसानसोल के साथ-साथ बिहार के मुजफ्फरपुर की बोचहा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव भी शुरू हो गया है। इस उपचुनाव में 2.90 लाख मतदाता 13 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिनमें तीन महिलाएं हैं। लगभग 1.53 लाख पुरुष, 1.47 लाख महिलाएं और थर्ड जेंडर के चार मतदाता 350 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चुनाव के लिए 1500 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की खैरागढ़ विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की कोल्हापुर विधानसभा सीट पर भी आज वोटिंग हो रही है।

Tags:    

Similar News