Bengal SSC Scam : पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों पर फिर ED की छापेमारी, मंत्री ने लौटाई सरकारी गाड़ी
Bengal SSC Scam : बंगाल में शिक्षक घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों पर छापा मारा है...
Bengal SSC Scam : बंगाल में शिक्षक घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों पर छापा मारा है। ED ने शनिवार को ही पार्थ और अर्पिता को अरेस्ट किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्थ और अर्पिता के 5 ठिकानों पर ED ने छापा मारा है। यहां CRPF की टीम भी मौजूद है।
पार्थ-अर्पिता के पांच ठिकानों पर छापेमारी
ED की टीम ने कोलकाता और उसके आसपास पांच जगहों, उत्तर 24 परगना जिले के बेलघोरिया और राजडांगा में बने अर्पिता के ऑफिस, रिश्तेदारों के घर और बाकी फ्लैट्स पर भी छापा मारा। जहां से कई अहम दस्तावेज मिलने का दावा किया जा रहा है।
पार्थ-अर्पिता का दोबारा होगा मेडिकल टेस्ट
पार्थ और अर्पिता को बुधवार को कोर्ट के आदेश पर 48 घंटे बाद दोबारा मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया। दो घंटे चले चेकअप के बाद जब वे बाहर आए तो पत्रकार बार-बार उनसे मंत्री पद से इस्तीफा देने के बारे में पूछ रहे थे। इस पर पार्थ ने चिल्लाकर कहा- इस्तीफा क्यों दूं, इसकी वजह बताओ।
पार्थ चटर्जी ने लौटाई सरकारी गाड़ी
पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के 5 दिन हो चुके हैं, लेकिन उनका पार्टी में महासचिव पद, उद्योग, सूचना प्रौद्योगिकी और परिषद विभाग, वाणिज्य मंत्री पद बरकरार है। विपक्ष पार्थ को बर्खास्त करने की मांग कर रहा है। इस बीच पार्थ ने भी मंत्री को मिलने वाली गाड़ी लौटा दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार को कैबिनेट मीटिंग होने वाली है, जिसमें ममता बनर्जी पार्थ चटर्जी से जुड़े सवाल पर फैसला ले सकती हैं।
मंत्री पद से हटाए जा सकते हैं पार्थ चटर्जी
माना जा रहा है कि ममता बनर्जी पार्थ चटर्जी को तीनों विभागों के मंत्री पद से हटा सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि 2014 के शारदा चिटफंड घोटाले में मंत्री मदन मित्रा की गिरफ्तारी के बाद ममता बनर्जी ने उनका इस्तीफा लेकर वाह विभाग अपने पास रख लिया था।