बिहार: बंधन बैंक से दिनदहाड़े 17 लाख की लूट, भागने में बाधा बन रहे दुकानदार को मारी गोली

बंधन बैंक से कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बना कर 17 लाख रुपये लूट लिए गए, भागने के दौरान विरोध कर रहे दुकानदार को गोली मार दिया, जो बैंक के बाहर ही ठेले पर अपनी दुकान लगाता था..

Update: 2021-01-08 14:51 GMT

(फोटो : सोशल मीडिया)

जनज्वार ब्यूरो/पटना। बिहार में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। राज्य के मुजफ्फरपुर जिला में लूट का विरोध करने पर मोबाइल कारोबारी की हत्या का मामला अभी ताजा ही था कि अपराधियों ने एक निजी बैंक से 17 लाख रुपये लूट लिए और विरोध कर रहे एक व्यक्ति को गोली मार दी।

मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना क्षेत्र के दोनमा स्थित बंधन बैंक से बड़ी लूट की यह घटना सामने आई है। यहां बाइक पर सवार होकर आए आधा दर्जन लुटेरों ने लगभग 17 लाख रुपए लूट लिए।

लूट को अंजाम देने के बाद उन्हें भागने से रोक रहे एक दुकानदार को अपराधियों ने गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है।

बता दें कि बीती रात ही नगर थाना के बगल में एक मोबाइल कारोबारी की गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में जहाँ स्थानीय लोगों का विरोध प्रदर्शन अभी जारी ही था कि दिनदहाड़े अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दे दिया और एक व्यक्ति को गोली मार दी।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र स्थित बंधन बैंक को आधा दर्जन हथियारबंद लुटेरों ने अपना निशाना बनाया। अपराधियों ने लूट के दौरान बंधन बैंक से कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बना कर 17 लाख रुपये की लूट की है।

भागने के दौरान बैंक के बाहर विरोध करने पर एक दुकानदार को भी गोली मार दिया, जो बैंक के बाहर ही ठेले पर अपनी दुकान लगता था।

दुकानदार के परिजनों ने बताया कि जब लुटेरे लूट की घटना को अंजाम देकर बाहर भाग रहे थे तब राजेश साह नामक यह दुकानदार उन अपराधियों से भिड़ गया और पकड़ने की कोशिश की। इसके बाद अपराधियों ने भागने के क्रम में उसकी छाती में गोली मार दी। फिलहाल घायल दुकानदार को इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले जाया गया है।

घटना की सूचना के बाद सकरा बरियारपुर ओपी की पुलिस के साथ ही डीएसपी पूर्व मनोज पांडेय मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। डीएसपी पूर्वी ने बताया कि आये हुए सभी अपराधी मास्क लगाए हुए थे। बैंक में दाखिल होकर करीब 17 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है।

Tags:    

Similar News